facebookmetapixel
पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित किया, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कियाYear Ender 2025: OTT पर छाया नॉस्टैल्जिया, 2000 के बाद की इन हिट और क्लासिक हिंदी फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखासरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदे

India-EU FTA: 2025 तक डील फाइनल करने की तैयारी, 12 मई से बातचीत का नया दौर

भारत-यूरोपियन संघ में व्यापार सौदे को लेकर 11वें दौर की बातचीत नई दिल्ली में 12 मई से प्रस्तावित है।

Last Updated- May 02, 2025 | 6:58 AM IST
India-EU trade

यूरोपीय आयोग के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस शेफकोविक ने गुरुवार को बताया कि भारत और यूरोपियन यूनियन अगले दौर की बातचीत से कुछ दिन पहले ‘वाणिज्यिक रूप से सार्थक’ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

भारत-यूरोपियन संघ में व्यापार सौदे को लेकर 11वें दौर की बातचीत नई दिल्ली में 12 मई से प्रस्तावित है। इस क्रम में दोनों पक्ष बातचीत को आगे बढ़ाने को लेकर सहमत हो गए हैं।

शेफकोविक ने एक्स पर बताया, ‘मेरे दोस्त – पीयूष गोयल की मेजबानी करके मुझे खुशी होगी। हालिया अनिश्चितता वाले समय में हमारा कारोबार अवसरों, पहुंच और पूर्वानुमान की ओर देख रहा है। इसलिए हम पेश करना चाहते हैं : वाणिज्यिक रूप से सार्थक समझौता, वस्तुओं और सेवाओं के लिए मार्केट को खोले जाना।’

इस साल की शुरुआत में दोनों पक्षों ने 2025 के अंत तक दीर्घावधि से लंबित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने की समयसीमा तय करने का फैसला किया।  वर्तमान समय में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व्यापार और निवेश समझौतों को बढ़ावा देने के लिए यूरोप के शहरों लंदन, ओस्लो और ब्रुसेल्स की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। इन तीन दौरों में बातचीत के प्रमुख मुद्दों में से एक एफटीए है। इस क्रम में सोमवार- मंगलवार को गोयल ने अपने ब्रिटिश समकक्ष से मुलाकात की और लंबित एफटीए के मुद्दों को हल किया और भारत और ब्रिटेन (यूके) के बीच लंबे समय से लंबित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का प्रयास किया।

गोयल ने नार्वे की राजधानी ओस्लो की यात्रा के दौरान मुख्य रूप से यूरोपियन मुक्त व्यापार एसोसिएशन (ईएफटीए) देशों के साथ व्यापार समझौते को लागू करने के मामले में बातचीत की। ईएफटीए देशों में आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। इस समझौते को व्यापार व आर्थिक साझेदारी समझौता (टीईपीए) के रूप में जाना जाता है।

First Published - May 1, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट