BS
भारत और कनाडा कुशल पेशेवरों और विद्यार्थियों की आवाजाही पर चर्चा के लिए सहमत हो गए हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी बढ़ाने में इनकी अहम भूमिका को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
ओटावा में व्यापार और निवेश पर छठी भारत-कनाडा वार्ता के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कनाडा की उद्योग मंत्री मैरी एनजी ने सातवें दौर के बातचीत में हुई प्रगति की समीक्षा की, जिससे शुरुआती व्यापार समझौता हो सके।
व्यापार और निवेश के प्रवाह को बढ़ाने के नए अवसर के सृजन में समग्र व्यापार समझौते की जरूरत को देखते हुए भारत कनाडा समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर पिछले साल नए सिरे से बातचीत शुरू की गई थी। इस दिशा में यह फैसला किया गया कि शुरुआती प्रगति व्यापार समझौता (ईपीटीए) सीईपीए की ओर बढ़ा एक कदम होगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘इस समझौते में वस्तुओं, सेवाओं, निवेश, ओरिजिन के नियम, सैनिटरी और साइटोसैनिटरी उपाय, व्यापार में तकनीकी बाधाएं, विवाद निपटान और आपसी समझौते वाले अन्य क्षेत्र शामिल हो सकते हैं।’
दोनों देश तालमेल के साथ निवेश प्रोत्साहित करने व सूचनाओं की अदलाबदली करने पर भी सहमत है। साथ ही 2023 के अंत तक इस सिलसिले में समझौते का लक्ष्य रखा गया है।