facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 25% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगा

Export Outlook: मांग बढ़ने, महंगाई घटने से निर्यात के लिए अच्छा रहेगा नया साल, इतने अरब डॉलर का आंकड़ा पार होने की उम्मीद

भू-राजनीतिक दबाव और महामारी के बाद चीन के धीमे पुनरुद्धार सहित विभिन्न चुनौतियों के कारण इस वर्ष निर्यात पर असर पड़ा

Last Updated- December 31, 2023 | 4:13 PM IST
कम शुल्क दर से बढ़ेगा निर्यातExports will increase due to lower duty rate

Export Outlook: विकसित देशों में मुद्रास्फीति घटने, ब्याज दरों में नरमी, वैश्विक मांग में धीरे-धीरे सुधार और अन्य कारकों की वजह से नया साल देश के निर्यात के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि 224 में देश का कुल निर्यात (वस्तुओं और सेवाएं) 900 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है।

900 अरब डॉलर का आंकड़ा पार होने की उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि सेवा क्षेत्र का प्रदर्शन वस्तुओं की तुलना में बेहतर रहेगा। देश का कुल निर्यात 2024 में 900 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है। इसके 2023 में 764 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।

माना जा रहा है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिरता, लातिनी अमेरिका और अफ्रीका जैसे नए बाजारों पर ध्यान, मोबाइल और ताजा फल जैसी नई वस्तुओं, ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से भी देश को निर्यात के मामले में नए साल में स्वस्थ वृद्धि दर्ज करने में मदद मिलेगी।

विभिन्न चुनौतियों के कारण इस वर्ष निर्यात पर असर पड़ा

भू-राजनीतिक दबाव और महामारी के बाद चीन के धीमे पुनरुद्धार सहित विभिन्न चुनौतियों के कारण इस वर्ष निर्यात पर असर पड़ने के बावजूद भारत के वस्तुओं और सेवाओं के निर्यातकों ने विकसित के साथ विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में अवसरों का लाभ उठाया। चालू वर्ष की शुरुआत निर्यात में गिरावट के साथ हुई। जून में निर्यात में 19 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, नवंबर, 2023 में निर्यात में गिरावट कम होकर 2.83 प्रतिशत रह गई।

Also read: नीति आयोग के पहले VC अरविंद पनगढ़िया बने Finance Commission के चेयरमैन, नए सेक्रेटरी भी नियुक्त

एक अधिकारी ने बताया कि वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत बढ़ा है और यह रुख 2024 में भी जारी रहने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि 2024 में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी, वाहन और वाहन कलपुर्जों, उच्च प्रौद्योगिकी वाले उत्पाद, फार्मास्युटिकल्स, चिकित्सा और नैदानिक ​​​​उपकरणों का निर्यात 2024 में और आगे बढ़ने की संभावना है।

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नए उत्पादों और नए गंतव्यों पर ध्यान

विशेषज्ञों ने वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नए उत्पादों और नए गंतव्यों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भारत का 2024 में व्यापार के मोर्चे पर प्रदर्शन कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारकों पर निर्भर करेगा। चूंकि विश्व व्यापार में भारत की हिस्सेदारी सिर्फ दो प्रतिशत है, इसलिए श्रम गहन क्षेत्रों में क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने और सेवा क्षेत्र में विविधता के जरिये हम निर्यात के मोर्चे पर कुछ हैरान करने वाला प्रदर्शन कर सकते हैं।’’

Also read: 2024 में भी भारतीय अर्थव्यवस्था का रहेगा बोलबाला! बनी रहेगी सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकॉनमी

उन्होंने कहा कि 2023 में भारत का व्यापार परिदृश्य वैश्विक प्रवृत्ति को प्रतिबिंबित करता है। कुल व्यापारिक निर्यात में 5.3 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है, जो अंकटाड (व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन) के वैश्विक व्यापार में पांच प्रतिशत की गिरावट के अनुमान के अनुरूप है।

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर महंगाई कम हो रही है और ज्यादातर केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में वृद्धि रोक दी है, जिससे मांग बढ़ रही है।’’ सहाय ने कहा, ‘‘2024 में नए ऑर्डर बढ़ने की उम्मीद है। हमारा अनुमान है कि नए साल में हमारा वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 900 अरब डॉलर से अधिक रहेगा।’’

First Published - December 31, 2023 | 4:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट