वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच द्वारा भारत के क्रेडिट परिदृश्य के बारे में रैंकिंग कम करने से चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है।
चिदंबरम ने कहा कि, मैं नहीं मानता कि इसमें चिन्ता करने की कोई वजह है। हमें अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल्स की ओर देखना चाहिए जो मेरे हिसाब से मजबूत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल हमें कठिनाइओं का सामना क रना पड़ रहा है।
मंहगाई और विकास के मुद्दे पर देश के मुश्किल घड़ी में होने की बात स्वीकारते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि कच्चे तेल और खाद्य वस्तुओं की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बावजूद भारत चालू वित्त वर्ष में आठ प्रतिशत से अधिक विकास दर हासिल करने में सफल होगा।