facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

चुनाव और प्रदूषण से घटेगी सीमेंट की मांग!

सीमेंट मांग में पिछले कुछ तिमाहियों में लगातार दो अंकों की वृद्धि हुई है।

Last Updated- November 24, 2023 | 11:02 PM IST
Cement companies on the path to growth, expansion continues amid weak demand सीमेंट कंपनियां बढ़त की राह पर, कमजोर मांग के बीच विस्तार जारी

पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान देश की सीमेंट मांग में लगातार दो अंकों की वृद्धि देखी गई है। इसे मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे पर खर्च से बढ़ावा मिला है।

हालांकि डीलरों और उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि राज्यों में चुनाव, त्योहारी सीजन और कुछ बाजारों में शादी-विवाह तथा प्रदूषण मांग की इस रफ्तार को अस्थायी रूप से बाधित कर सकते हैं।

हालांकि त्योहारी सीजन में आम तौर पर निर्माण गतिविधियों में नरमी देखी जाती है, लेकिन कुछ डीलरों का अनुमान है कि कई राज्यों में चुनाव के कारण यह नरमी पूरे महीने तक जारी रह सकती है।

देश में अक्टूबर-नवंबर के त्योहारी सीजन के दौरान बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक अपने मूल गांव-नगरों में लौट जाते हैं, जिससे निर्माण गतिविधि की रफ्तार अस्थायी रूप से बाधित हो जाती है।

हिमाचल प्रदेश के एक डीलर ने कहा ‘दिवाली के दौरान श्रमिक उत्सव मनाने के लिए वापस चले जाते हैं, जिससे मांग धीमी हो जाती है, फिलहाल ऐसी ही चल रहा है।’

देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता अदाणी सीमेंट के मुख्य कार्याधिकारी अजय कपूर ने कहा ने इस महीने की शुरुआत में विश्लेषकों को सूचित किया था कि पूर्वी भारत का बाजार वर्तमान में पूजा के बाद और दीवाली की अवधि से प्रभावित है।

उन्होंने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि नवंबर और दिसंबर के बाद पूर्वी क्षेत्र आठ से 10 प्रतिशत की अपनी सामान्य मांग वृद्धि पर लौट आएगा।’ हालांकि यह दर अब भी पहले की 15 से 16 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम होगी।

इस बाजार के एक अन्य डीलर के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र जैसे बाजारों में वायु प्रदूषण की चिंताओं के कारण निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध की वजह से मांग लुढ़ककर लगभग शून्य रह गई है।

राजस्थान के कुछ बाजारों में डीलरों को चुनाव और शादी-विवाह के सीजन के कारण मांग लौटने में देर होने की आशंका है। राजस्थान के एक सीमेंट डीलर दीर्घकालिक मांग के संबंध में आशावादी हैं।

उनका कहना है कि सितंबर की तुलना में अक्टूबर औसत ही रहा, लेकिन पिछले साल की तुलना में यह बेहतर था। नवंबर में इस समय दीवाली सीजन की सुस्ती है तथा चुनाव और शादी-विवाह के व्यस्त सीजन के कारण यह चुनौतीपूर्ण बना रहेगा।

वर्तमान में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में आगामी चुनावों के वजह से आदर्श आचार संहिता लागू है। एक अन्य सीमेंट डीलर और सीमेंट आपूर्ति श्रृंखला के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि मुख्य रूप से नकदी उपलब्धता के मसलों के कारण मांग में कमजोरी अधिकांश राज्यों में नजर आ रही है।

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस ऐंड एनालिटिक्स के निदेशक (अनुसंधान) मिरेन लोढ़ा को उम्मीद है कि साल 2023-24 की दूसरी छमाही में मांग वृद्धि इन्हीं कारणों से औसत रहेगी।

First Published - November 24, 2023 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट