2021 कोविड वर्ष नहीं होगा : सीतारमण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:41 AM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वस्त किया है कि दूसरी लहर के बावजूद 2021 कोविड-19 वर्ष नहीं होगा और आर्थिक पुनरुद्धार जारी रहेगा।
कोलकाता में मर्चेंट चैंबर आफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘आप इस चुनौती के भी गवाह बनेंगे। 2019 नकदी को लेकर, 2020 कोविड को लेकर चर्चा में रहा, लेकिन 2021 कोविड का वर्ष नहीं होगा, भले ही दूसरी लहर का असर है। मैं आपको यह आश्वस्त करना चाहती हूं।’ सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘आर्थिक बहाली हुई है, हो रही है और लगातार जारी रहेगी।’ मंत्री ने कहा कि धारणाएं उतनी तेजी से नहीं गिरेंगी। कोविड के दौर में टिकाऊ विकास की रफ्तार विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे अपील करती हूं कि सरकार पर भरोसा व विश्वास बनाए रखें।’

कोयला गैसीफिकेशन के जरिये उत्पादित यूरिया पर सब्सिडी मंजूर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तालचेर फर्टिलाइजर्स लि. (टीएफएल) द्वारा कोयला गैसीफिकेशन के जरिये उत्पादित यूरिया के लिए एक विशिष्ट सब्सिडी योजना को मंजूरी दी है।
टीएफएल का गठन 2015 में हुआ था। यह गेल इंडिया लि., कोल इंडिया लिमिटेड, राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स लि. और फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। टीएफएल द्वारा एफसीआईएल के पूर्ववर्ती तालचेर संयंत्र का पुनरुद्धार किया जा रहा है। इसके तहत वह ओडिशा में 12.7 लाख टन सालाना स्थापित क्षमता का नया यूरिया कारखाना लगा रही है।
टीएफएल की यूरिया परियोजना की अनुमानित लागत 13,277.21 करोड़ रुपये है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सीसीईए ने पहली बार देश में कोयला गैसीफिकेशन की नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी को मंजूरी दी है। भाषा

First Published : April 20, 2021 | 11:42 PM IST