World Cup

Ind vs SL: भारत से विश्व कप में बड़ी हार का कारण हो सकती है एशिया कप फाइनल की शिकस्त – श्रीलंका कोच नवाज

श्रीलंकाई टीम कोलंबो में एशिया कप फाइनल में केवल 50 रन ही बना सकी थी और भारत ने सात ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 03, 2023 | 4:50 PM IST

श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच नावीद नवाज ने माना कि सितंबर में एशिया कप फाइनल में उनकी टीम को भारत के हाथों मिली हार से खिलाड़ियों का मनोबल गिर गया होगा जिसके कारण ही उन्हें गुरुवार को यहां विश्व कप के मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मेजबान टीम से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

श्रीलंकाई टीम कोलंबो में एशिया कप फाइनल में केवल 50 रन ही बना सकी थी और भारत ने सात ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। गुरूवार को विश्व कप के मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रन से पराजित कर दिया जिसमें उसने आठ विकेट पर 357 रन बनाये और मेहमान टीम महज 55 रन पर सिमट गयी।

यह श्रीलंका का टूर्नामेंट में सबसे न्यूनतम स्कोर है। नवाज ने गुरूवार को इस हार के बाद कहा, ‘‘मैंने सोचा कि हमने इसे (एशिया कप की हार को) अपने दिमाग से निकाल दिया है। हमने खिलाड़ियों से इसके बारे में बात की थी, हमने अपने दिमाग से इसे पूरी तरह से निकाल दिया था। हमने उन्हें कहा कि एशिया कप की हार पर ध्यान लगाये बिना आगामी मैचों की महत्ता पर ध्यान लगायें। ’’

यह भी पढ़ें : Aus vs Eng, Match Preview: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पलटवार करना चाहेगी इंग्लैंड की टीम

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि एशिया कप की हार ने उनके मनोबल को प्रभावित किया। वर्ना इस टूर्नामेंट में हमने गेंद को इस तरह हावी होते नहीं देखा। मैंने पहली बार विश्व कप टूर्नामेंट में ऐसा होते हुए देखा।

First Published : November 3, 2023 | 4:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)