facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

IND-NZ सेमीफाइनल मैच के दौरान Disney+ Hotstar ने बनाया व्यूअरशिप का बड़ा रिकॉर्ड

जैसे ही कोहली अपने 50वें वनडे शतक के करीब थे, डिज़्नी+हॉटस्टार ने 53 मिलियन की एक साथ दर्शकों की संख्या दर्ज की

Last Updated- November 16, 2023 | 3:26 PM IST
Increase in app downloads of World Cup sponsors

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में कई रिकॉर्ड टूटे। अपने 50वें शतक के साथ, विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए ODI फॉर्मैट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप मैचों में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

लेकिन जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रचा जा रहा था, तो डिज़्नी + हॉटस्टार पर एक और इतिहास रचा गया। जैसे ही कोहली अपने 50वें वनडे शतक के करीब थे, डिज़्नी+हॉटस्टार ने 53 मिलियन की एक साथ दर्शकों की संख्या दर्ज की, जो किसी मैच के लिए अब तक की सबसे अधिक दर्शक संख्या है।

इसने 5 नवंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान बनाए गए 44 मिलियन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले, भारत बनाम न्यूजीलैंड राउंड-रॉबिन मैच को 43 मिलियन कनकरंट दर्शक मिले थे।

सीधे शब्दों में कहें तो, कम से कम 53 मिलियन लोगों ने कोहली को अपना 50वां शतक बनाते देखा। उन्होंने उन्हें तेंदुलकर को प्रणाम करते, अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को एक फ़्लाइंग किस देते और आसमान की ओर देखते हुए देखा जैसे कि वह अपने दिवंगत पिता को धन्यवाद दे रहे हों।

कोहली के इस कारनामे को न केवल तेंदुलकर ने देखा बल्कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, विव रिचर्ड्स और फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम ने भी देखा। शमी के सात विकेट के साथ, भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है, जो रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। शमी को “प्लेयर ऑफ द मैच” के खिताब से भी नवाजा गया।

यह चौथी बार है जब भारत विश्व कप फाइनल में पहुंचा है। पिछली तीन बार में से दो बार उन्होंने 1983 और 2011 में जीत हासिल की। डिज़्नी+हॉटस्टार के लिए भी यह टूर्नामेंट किसी जादू से कम नहीं है।

द इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व कप 2023 के शुरुआती 34 मैचों का लाइव डिजिटल प्रसारण 450 मिलियन दर्शकों तक पहुंचा। 2019 संस्करण की तुलना में, विश्व कप के इस संस्करण की खपत 10 प्रतिशत बढ़कर 244 बिलियन मिनट हो गई है। रिपोर्टों ने पहले सुझाव दिया था कि टूर्नामेंट भारतीय अर्थव्यवस्था में 13,000-20,000 करोड़ रुपये ला सकता है।

First Published - November 16, 2023 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट