IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार के बाद टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी करने पर होंगी। हालांकि, पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले मैच के लिए टीम का चयन एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया है।
भारतीय सहायक कोच रयान टेन डोशेट के अनुसार, दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह दी जाए, इसे लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
मुख्य कोच गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में जगह के लिए केएल राहुल का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज का पहला टेस्ट मैच में उनकी 150 रन की पारी गंभीर की पसंद को कैसे बदलती है।
भारत के ट्रेनिंग सेशन से पहले यहां एमसीए स्टेडियम में जब टेन डोशेट से पूछा गया कि क्या राहुल और सरफराज टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो उन्होंने मीडिया से कहा, “हां, इसमें ‘शुगर कोटिंग’ (छुपाने जैसा) करने का कोई मतलब नहीं है। यह एक स्थान के लिए लड़ाई है।”
टेन डोशेट ने कहा, “सरफराज पिछले टेस्ट में स्पष्ट रूप से शानदार थे। मैं आखिरी टेस्ट के बाद केएल के पास गया (और) मैंने पूछा कि आप कितनी गेंदें खेलते हैं (और) चूक जाते हैं? वह नहीं खेले (और) एक गेंद चूक गए, और ऐसा तब होता है जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं।
उन्होंने कहा, ”निश्चित रूप से केएल के बारे में कोई चिंता नहीं है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और अच्छी मानसिक स्थिति में है। लेकिन हमें निश्चित रूप से इस टेस्ट के लिए सात ‘टुकड़ों’ को छह स्थानों में फिट करना होगा। साथ ही पिच को भी देखना होगा और तय करना होगा कि टीम के लिए क्या सबसे अच्छा होगा।”
पंत, गिल की वापसी की उम्मीद
ऋषभ पंत और शुबमन गिल जैसे खिलाड़ी, जो चोटों से जूझ रहे हैं, उनके भी दूसरे टेस्ट के लिए वापस आने की उम्मीद है। ये दोनों मैच फिटनेस हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में भारतीय टीम मात्र 46 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी। पुणे में 24 अक्टूबर से खेले जाने वाले मैच में टीम की नजरें अब वापसी करने पर हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे हैं।