facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

आठ साल में Sanju Samson की पहली इंटरनेशनल सेंचुरी, अब कही ये बात

Sanju Samson के शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को आठ विकेट पर 296 रन बनाये।

Last Updated- December 21, 2023 | 9:28 PM IST
South Africa v India, 3rd ODI, Sanju Samson century

Ind vs SA, 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाते हुए 108 रन बनाये।

सैमसन ने साल 2015 में भारत की तरफ से अपना पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्होंने वर्ष 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने आठ साल के इंटरनेशनल करियर में संजू का यह पहला इंटरनेशनल शतक है।

संजू सैमसन के ODI रिकॉर्ड

संजू सैमसन (Sanju Samson ODI Record) ने 16 वनडे मैचों में खेली 14 परियों में 56.66 की शानदार एवरेज और 99.60 के स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए हैं। अपने पहले शतक के अलावा उनके नाम तीन हाफ सेंचुरी भी हैं।

सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह वनडे मैचों में 119.00 की एवरेज से 238 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी तीन हाफ सेंचुरी में से दो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई है।

इमोशनल महसूस कर रहा हूं: संजू सैमसन 

शतकीय पारी खेलने के बाद संजू ने कहा, “मैं वास्तव में इमोशनल महसूस कर रहा हूं। इसे हासिल कर बहुत खुश हूं। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मेहनत कर रहा हूं और अब नतीजों को अपने अनुकूल होते देख खुश हूं।”

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की और पुरानी गेंद धीमी होती जा रही थी जिसकी वजह से बल्लेबाजी करना ज्यादा मुश्किल होता जा रहा था। केएल राहुल के आउट होने के बाद उनके पास लय थी और केशव महाराज भी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे।”

संजू ने कहा, “लेकिन मैं और तिलक डटे रहे और अंत में मजबूत बने रहे। हम आज एक एक्स्ट्रा ऑलराउंडर के साथ खेल रहे है इसलिए मैंने और तिलक ने फैसला किया था कि हमें 40वें ओवर तक खेलना होगा।”

IPL में 3 शतक लगा चुके हैं सैमसन

संजू सैमसन IPL में 2013 में डेब्यू किया था। उनके आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो शतकों के लिहाज से वह बेहतर दिखाई देता है। सैमसन ने अब तक IPL में 3 शतक लगाए हैं और उनका इस टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोर 119 है। 29 साल के सैमसन को भारतीय टीम में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। उसकी वजह उनके द्वारा लगातार स्कोर न बनाना भी रहा।

बहरहाल, उन्हें एक बार फिर से मौका मिला है और अगर वह इस मौके को लगातार भुनाने में कामयाब रहते हैं, तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह के लिए दावा पेश कर सकते हैं।

Also Read: IPL 2024 के लिए CSK में शामिल हुए ये 6 धाकड़ खिलाड़ी, तीसरा सबसे धांसू

दक्षिण अफ्रीका को 297 रन का टारगेट

संजू सैमसन के शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को आठ विकेट पर 296 रन बनाये।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के लिये सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन बनाये जबकि तिलक वर्मा ने 52 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिये बूरान हेंड्रिक्स ने तीन और नांद्रे बरगर ने दो विकेट लिये।

First Published - December 21, 2023 | 8:47 PM IST

संबंधित पोस्ट