Cricket

तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विलियमसन

विलियमसन पहले दो टेस्ट भी नहीं खेले थे जिन्हें जीतकर कीवी टीम ने श्रृंखला में 2 . 0 की बढत बना ली है। तीसरा और आखिरी टेस्ट एक नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जायेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 29, 2024 | 2:59 PM IST

सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन ग्रोइन की चोट से पूरी तरह उबरने के लिये भारत के खिलाफ मुंबई में तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से घरेलू श्रृंखला खेलनी है।

विलियमसन पहले दो टेस्ट भी नहीं खेले थे जिन्हें जीतकर कीवी टीम ने श्रृंखला में 2 . 0 की बढत बना ली है। तीसरा और आखिरी टेस्ट एक नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जायेगा।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘केन ठीक हो रहा है लेकिन अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि अभी उसे न्यूजीलैंड में रहकर रिहैबिलिटेशन के आखिरी दौर पर ध्यान देना चाहिये ताकि वह इंग्लैंड दौरे पर जा सके।’’ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जायेगा।

First Published : October 29, 2024 | 2:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)