Cricket

IPL 2024: दुनिया भर के गेंदबाजों को छकाने वाले मैक्सवेल इस भारतीय गेंदबाज के खिलाफ तरशते हैं एक-एक रन को

बीते साल संपन्न हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने गजब की बल्लेबाजी की थी और दुनियाभर के गेंदबाजों को छकाया था लेकिन उनका वह जादू अभी तक आईपीएल में देखने को नहीं मिला है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 25, 2024 | 10:53 PM IST

ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर से सस्ते में आउट हो गए। 5 गेंदों का सामना करने के बाद मैक्सवेल को गेंदबाज हरपीत बराड़ ने बोल्ड कर दिया। इस तरह से मैक्सवेल कुल 3 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई के खिलाफ ओपनिंग मैच में भी मैक्सवेल सस्ते में आउट हो गए थे।

आईपीएल में मैक्सवेल का बल्ला अभी भी खामोश

बीते साल संपन्न हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने गजब की बल्लेबाजी की थी और दुनियाभर के गेंदबाजों को छकाया था लेकिन उनका वह जादू अभी तक आईपीएल 2024 में देखने को नहीं मिला है। साथ ही पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बराड़ के आगे मैक्सवेल हमेशा नतमस्तक ही नजर आए हैं। ये हम नहीं बल्कि उनका हरप्रीत के खिलाफ रिकॉर्ड बोलता है।

हरप्रीत के खिलाफ मैक्सवेल की नहीं चलती

मैक्सवेल ने अभी तक आईपीएल में हरप्रीत के खिलाफ कुल 17 गेंदें खेली हैं। जिनमें वह 105.88 के स्ट्राइक रेट से कुल 18 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 4.5 का रहा है साथ ही वह इस भारतीय गेंदबाज के खिलाफ 4 बार आउट हुए हैं।

हालांकि, भले ही इस मैच में मैक्सवेल का बल्ला न चला हो लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। मैक्सवेल ने 29 रन देकर 2 विकेट झटके और पंजाब को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 का स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 45 रन शिखर धवन ने बनाए। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 27 और प्रभसिमरन ने 25 रन बनाए।

जवाब में खबर लिखे जाने तक आरसीबी ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बना लिए थे। विराट कोहली 67 रन बनाकर और अनुज रावत 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।

First Published : March 25, 2024 | 10:53 PM IST