Cricket

IND vs SA Final T20 2024, Weather Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच में बारिश का कितना चांस, रिजर्व डे में भी रद्द हुआ मैच तो क्या होगा

India vs South Africa Final 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम केंसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच से पहले बारबाडोस पहुंच गई है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 29, 2024 | 10:24 AM IST

IND vs SA Barbados Weather Updates, T20 World Cup 2024 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल का महामुकाबला आय यानी शनिवार को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैच की तरह फाइनल मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। आज का T20 मैच भारत और साउथ अफ्रीका, दोनों के लिए कई मायनों में काफी अहम और दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ जहां भारत 10 साल में पहली बार ICC T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है तो वहीं साउथ अफ्रीका 1998 के बाद पहली बार ICC के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है।

अब डर इस बात का है कि अभी तक इस टूर्नामेंट में लगातार जीतती आ रही दोनों टीमों के मैच में जो मजा आने वाला है उसपर कहीं बारिश न अरमान फेर दे। आज भारतीय टीम पिछले साल यानी 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में एक लाख दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की निराशा को पीछे छोड़ने के लिए बेकरार है।

T20 फाइनल में कैसा रहेगा मौसम

भारत की टीम का संयोजन कैरेबियाई देशों की पिचों के मुताबिक है। मगर कैरेबियाई देश में खराब मौसम की स्थिति हर मैच से पहले चर्चा का विषय बनी रहती है और शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल (India vs South Africa final at the Kensington Oval in Barbados) से पहले भी यह चर्चा जारी है।

कई मौसम एजेंसियों के अनुसार, 29 जून को पूरे दिन बारिश की संभावना है। इससे मैच को रिजर्व डे में बदलना पड़ सकता है।

अगर आपके मन में ये सवाल हो कि क्या T20 विश्व कप 2024 के फाइनल के लिए कोई रिजर्व दिन है? तो बता दें कि फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व दिन का रखा गया है। अगर 29 जून को मैच नहीं हो पाया तो 30 जून को रिजर्व दिन के रूप में यह जारी रहेगा।

29 जून को बारबाडोस मौसम की भविष्यवाणी (Barbados weather prediction on June 29)

Accuweather.com के मुताबिक, सुबह बारिश की संभावना है, क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और आंधी चलेग। फिर दिन भर ज्यादातर समय बादल छाए रहेंगे, कुछ हिस्सों में तूफान आएगा और नमी बरकरार रहेगी।

एक्यूवेदर ने बताया है कि अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे। आज शाम कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें और उसके बाद देर तक रुक-रुक कर बारिश होगी। अभी तक के हिसाब से देखा जाए तो करीब 60 फीसदी उम्मीद है कि बारिश होगी।

अगर रिजर्व डे भी मैच कैंसिल हो गया तो

अगर ऐसी स्थिति बनती है कि आज मैच कैंसिल हो जाता है या बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाता तो कल यानी 30 जून को रिजर्व डे के दिन मैच होगा। अगर कल भी मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमें विजेता घोषित कर दी जाएंगी।

भारत की टीम T20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने बारबाडोस पहुंची

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंडिया केंसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच से पहले बारबाडोस पहुंच गई है।

रोहित शर्मा की टीम 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ICC ट्रॉफी के लिए भारत के इंतजार को खत्म करने आज मैदान में उतरेगी। आज के दिन भारत की खिताबी जीत कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी एक हैप्पी एंडिंग होगी। उन्होंने 2007 के कैरेबियाई देशों में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई की थी। उस विश्व कप में भारत शुरुआती चरण से बाहर हो गया था। मगर, एक कोच के रूप में टीम उन्हें यादगार विदाई देने की कोशिश करेगी।

First Published : June 29, 2024 | 10:22 AM IST