Cricket

CSK vs RCB: IPL में 4 टीमों की तरफ से खेल चुका ये गेंदबाज, धोनी की टीम में आते ही बन गया हीरो

अगर मथीश पाथिराना फिट होते तो रहमान शायद इस मैच में नहीं खेल रहे होते।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 23, 2024 | 10:25 AM IST

केवल 10 गेंदों में मुस्तफिजुर रहमान ने फाफ डु प्लेसी, रजत पाटीदार, विराट कोहली और कैमरून ग्रीन को आउट करके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। रहमान के शुरुआती झटकों के बावजूद, बेंगलुरु अनुज रावत और दिनेश कार्तिक के बीच 95 रन की साझेदारी से उबरने में सफल रहा, और कुल 173/6 तक पहुंच गया। हालांकि, यह स्कोर उनकी उम्मीदों से कम था।

जब चेन्नई सुपर किंग्स ने खिलाड़ियों की नीलामी में मुस्तफिजुर को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा, तो यह एक फायदे का सौदा लगा। मुस्तफिजुर की स्किल पूरी तरह से घरेलू परिस्थितियों से मेल खाती हैं। आईपीएल ओपनर में उनके प्रदर्शन ने विपक्षी लाइनअप को ध्वस्त करने की उनकी क्षमता को सबके सामने ला दिया।

कटर्स और स्पीड वैरिएशन है मुस्ताफिजुर का हथियार

वह कटर्स, अलग-अलग गति और लेंथ से गेंदबाजी करने पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है। पिछले आईपीएल सीज़न में कई टीमों – मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के बावजूद, ऐसा लगता है कि सिर्फ एक गेम के बाद चेन्नई ने उनका बेहतर इस्तेमाल किया है । चेपॉक की परिस्थितियां उनकी गेंदबाजी स्टाइल के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं, जिससे बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना मुश्किल हो जाता है।

पहले मैच की रात मुस्तफिजुर ने चेन्नई में खुद को ढाका जैसी परिचित परिस्थितियों में पाया। हालांकि उन्होंने कुछ भी हटकर नहीं किया, लेकिन उन्होंने असर डाला। जब उन्होंने पांचवें ओवर में गेंदबाजी शुरू की तो स्टेडियम में थोड़ी देर के लिए “आरसीबी, आरसीबी” के नारे भी गूंजे। भीड़ के उत्साह का कारण फाफ डु प्लेसि थे, जिन्होंने पहले चार ओवरों में सात चौके लगाए थे।

Also Read: IPL 2024: डबल हैडर में आज पंजाब और दिल्ली होंगे आमने-सामने, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन और कब, कहां देखें मैच

फाफ को पहले ही ओवर में किया आउट

रहमान ने दूसरी गेंद पर चौका खाया लेकिन जल्द ही अपनी लय हासिल कर ली। अगली गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने उन्हें डीप कवर पर एक फील्डर दिया और गेंदबाजी करने को कहा। रहमान ने एक लेग-कटर डाली जिस पर डु प्लेसी हवा में शॉट मारकर आउट हो गए। इसके बाद रहमान ने रजत पाटीदार को तेज गेंद से चौंका दिया, जिससे गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एमएस धोनी के पास चली गई और उन्होंने उसे आसानी से लपक लिया।

चेन्नई ने रहमान का रणनीतिक रूप से उपयोग किया। जैसे ही बेंगलुरु की पारी विराट कोहली और कैमरून ग्रीन के सहारे आगे बढ़ने लगी, गायकवाड़ ने 12वें ओवर में आरसीबी के स्कोर 76/3 पर रहमान को गेंदबाजी आक्रमण में लगाया, और उन्होंने आते ही फिर से गदर मचा दिया।

आते ही रहमान ने अपनी गेंदों में अच्छा बदलाव किया। कोहली वैसे ही आउट हुए जैसे पहले डु प्लेसिस आउट हुए थे, डीप कवर पर रहाणे और रचिन ने उनका कैच लपका। तभी ग्रीन ने ऑफ साइड पर जोखिम भरा शॉट खेलकर गलती की और रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। आरसीबी 78/5 पर संघर्ष कर रही थी। तब कार्तिक और रावत ने 50 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर की तरफ पहुंचाया।

मथीश पाथिराना की जगह प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

अगर मथीश पाथिराना फिट होते तो रहमान शायद इस मैच में नहीं खेल रहे होते। हालांकि, पथिराना चोट से उबर रहे हैं और टूर्नामेंट में बाद में उपलब्ध होने की संभावना है, रहमान चेन्नई के लिए उपयुक्त रिप्लेसमेंट हैं।

First Published : March 23, 2024 | 10:19 AM IST