Cricket

Ban vs SL: तंजीद की तूफानी पारी से बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती

सौम्या सरकार के सिर में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई थी और बांग्लादेश में उनकी जगह तंजीद को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में उतारा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 18, 2024 | 8:38 PM IST

कन्कशन सब्स्टीट्यूट तंजीद हसन ने 81 गेंदों में 84 रन बनाए, जिससे बांग्लादेश ने सोमवार को यहां तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 2-1 से जीती। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेनिथ लियांगे के 102 गेंद पर बनाए गए नाबाद 101 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 235 रन बनाए।

सौम्या सरकार के सिर में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई थी और बांग्लादेश में उनकी जगह तंजीद को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में उतारा था। इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। बाद में रिशाद हुसैन ने 18 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए जबकि मुशफिकुर रहीम 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश ने इस तरह से 40.2 ओवर में छह विकेट पर 237 रन बना कर जीत हासिल की। अब इन दोनों टीम के बीच दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी।

First Published : March 18, 2024 | 8:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)