जायडस कैडिला को यूएसएफडीए की तरफ से अपने मायकोफ्नोलेट मोफेटिल टैबलेट्स की 500 और 200 एमजी खुराक को अमेरिकी बाजार में बेचने की इजाजत दे दी है।
ये दोनों दवाएं प्रतिरोधक क्षमता को शांत करने के काम आती हैं। 2008 में एनडीसी के आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर 64.8 करोड़ डॉलर मूल्य की मायकोफ्नोलेट मोफेटिल टैबलेट्स की बिक्री हुई थी।
दूसरी तरफ, मायकोफ्नोलेट मोफेटिल कैप्सूल्स का बाजार 31.6 करोड़ डॉलर का रहा था। इस समूह के पास अब 46 मंजूरियां हैं। इसने अब तक 92 एएनडीए के लिए आवेदन किया है।
