सूचीबद्ध ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजिज (Nazara Tech) के निदेशक मंडल ने जीरोधा (Zerodha) के संस्थापकों निखिल व नितिन कामत की तरफ से प्रबंधित फर्मों को 100 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने सोमवार को नियामकीय सूचना में ये बातें कही।
कंपनी ने 4 रुपये वाले 14,00,560 इक्विटी शेयर 714 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करने का प्रस्ताव किया है। यह करीब 100 करोड़ रुपये का बैठता है और इसे मैसर्स कामत एसोसिएट्स और मेसर्स एनकेस्क्वैयर्ड को अनुपात में आवंटित किया जाएगा। इससे निखिल कामत की फर्म में हिस्सेदारी 3.5 फीसदी हो जाएगी,जो पहले एक फीसदी थी।
नजारा टेक्नोलॉजिज के सीईओ नितिश मित्रसेन ने कहा, निखिल कामत भारत के तकनीकी क्षेत्र में कामयाबी को प्रतीक हैं और जुटाई गई यह रकम कंनपी के लिए काफी मूल्यवान है क्योंकि हम भारत मे विशाखित गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाना जारी रखे हुए हैं।
Also read: GST की चोट से 14 फीसदी तक फिसले Delta Corp और Nazara के शेयर
ये इक्विटी शेयर जारी होने वाली तारीख से छह महीने के लिए लॉक हो जाएंगे। नई रकम का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों, वृद्धि की योजना (रणनीतिक अधिग्रहण और विभिन्न कंपनियों में निवेश) में किया जाएगा।
कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वैयर्ड के पार्टनर निखिल कामत ने कहा, भारत में गेमिंग आने वाले वर्षों में काफी आगे बढ़ने वाली है और नजारा ने काफी विशाखित व लाभकारी गेमिंग प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो आने वाले वर्षों में उपलब्ध मौके का फायदा उठाने के लिए बेहतर है।
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों का मानना है कि फंड का इस्तेमाल कंपनी की फ्रीमियम या गेमिफाइड लर्निंग सेगमेंट की मौजूदगी के विस्तार में किया जा सकता है क्योंकि रियल मनी गेमिंग नियामकीय अड़चन का सामना कर रही है। हाल में जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने की घोषणा की है।