कंपनियां

सौदे के उल्लंघन पर Zee ने Star India से मांगे 68 करोड़ रुपये

Zee Entertainment Star deal: नीत गोयनका की अगुआई वाली कंपनी ने कहा है कि उसके पास अपने दावे का बचाव करने के लिए मजबूत व वैध आधार है।

Published by
वसुधा मुखर्जी   
Last Updated- February 14, 2024 | 11:16 PM IST

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने स्टार इंडिया से 68.54 करोड़ रुपये लौटाने को कहा है, उसका आरोप है कि वाल्ट डिज्नी की सहायक ने आईसीसी टीवी राइट्स करार का उल्लंघन किया है। पुनीत गोयनका की अगुआई वाली कंपनी ने कहा है कि उसके पास अपने दावे का बचाव करने के लिए मजबूत व वैध आधार है।

मंगलवार को एक्सचेंजों के पास जमा कराए गए तीसरी तिमाही के वित्तीय विवरण में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने कहा कि उसने करार की शर्तों के मुताबिक बैंक गारंटी कमीशन व ब्याज के तौर पर 72.1 करोड़ रुपये खर्च किए।

हालांकि कानूनी जरिये से स्टार इंडिया ने ज़ी पर आईसीसी टीवी राइट्स करार के उल्लंघन का आरोप लगाया था क्योंकि वह पहले किस्त के तौर पर 1,689.9 करोड़ रुपये भुगतान करने और बैंक गारंटी कमीशन के तौर पर करीब 17 करोड़ रुपये जमा कराने में नाकाम रही। हालांकि ज़ी ने कहा कि स्टार जरूरी मंजूरी नहीं हासिल कर पाई।

First Published : February 14, 2024 | 11:13 PM IST