facebookmetapixel
खेतों में उतरी AI तकनीक: कम लागत, ज्यादा पैदावार और किसानों के लिए नई राहChildren’s Mutual Funds: बच्चों के भविष्य के लिए SIP, गुल्लक से अब स्मार्ट निवेश की ओरDPDP एक्ट से बदलेगी भारत की डिजिटल प्राइवेसी की दुनिया: DSCI CEOसीनियर सिटिजन्स के लिए FD पर 8% तक का ब्याज, ये 7 छोटे बैंक दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्नMarket Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असर

विप्रो 1 अरब डॉलर निवेश करेगी

Last Updated- December 12, 2022 | 2:33 AM IST

आईटी सेवा दिग्गज विप्रो ने कहा है कि वह अगले तीन वर्षों में क्लाउड प्रौद्योगिकियों, क्षमताओं, अधिग्रहणों और भागीदारियों पर 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसके लिए कंपनी ने विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज को पेश किया है।

क्लाउड अवसरों में तेजी के साथ, विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज ग्राहकों के लिए क्लाउड अनुभव खास बनाने के लिए विप्रो की क्षमताओं, पेशकशों और प्रतिभाओं का इस्तेमाल कर रही है। यह निवेश प्रतिबद्घता ग्राहकों के साथ विप्रो के मौजूदा और व्यापक क्लाउड व्यवसाय तथा अपने भागीदारों के साथ निवेश बढ़ाने के प्रयासों पर केंद्रित है। 

विप्रो के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्टे ने कहा, ‘मौजूदा समय में, क्लाउड इस्तेमाल किसी भी आईटी बदलाव संबंधित पहल का मुख्य हिस्सा है, और हमारे ग्राहक इस संबंध में मदद के लिए विप्रो पर ध्यान दे रहे हैं। क्लाउड क्षमताओं में अपने 1 अरब डॉलर के निवेश और विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज की पेशकश के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए क्लाउड अनुभव आसान और शानदार बनाने के लिए मजबूत स्थिति में हैं।’

विप्रो ने अपने क्लाउड व्यवसाय में लगातार वृद्घि दर्ज की है और आज उससे 79,000 से ज्यादा क्लाउड पेशेवर जुड़े हुए हैं और 10,000 से ज्यादा लोगों को प्रख्यात क्लाउड सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रमाणित किया गया है।

पिछले 12 महीनों के दौरान, विप्रो ने मेट्रो एजी के अलावा टेलीफोनिका जर्मनी/ओ2, वेरीफोन, और ई. ऑन के साथ क्लाउड-संबंधित सौदों की घोषणा की। विप्रो के लिए मेटो एजी सबसे बड़े सौदों में से एक है।

विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज ग्राहकों को व्यवसाय बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करेगी। वह ग्राहकों की व्यावसायिक क्षमता सुधारने और बदलाव एवं नवाचार को ध्यान में रखते हुए उनके तकनीकी निवेश को सफल बनाने में भी  मदद करेगी।

व्रिपो लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफीसर स्टफेनी ट्राउटमैन ने कहा, ‘चीफ ग्रोथ ऑफिस की शुरुआत के साथ, हम अपने वैश्विक भागीदारी तंत्र पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इस पर जोर दे रहे हैं कि किस तरह से हम अपने ग्राहकों के लिए क्लाउड संबंधित बदलाव के लिए आगे आएंगे। हम जल्द ही इस संदर्भ में नए लीडर की घोषणा करेंगे।’

विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज, विप्रो के चीफ ग्रोथ ऑफिस और मौजूदा ग्लोबल बिजनेस लाइंस के बीच एक सहयोगात्मक पहल है जिसका मकसद ग्राहकों, भागीदारों और क्लाउड विशेषज्ञों के लिए समेकित तथा समग्र क्लाउड क्षमता तैयार करना है। विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज की पेशकश के साथ, विप्रो क्लाउड संबंधित नवाचार के लिए तैयार है।

First Published - July 20, 2021 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट