आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) क्षेत्र में राजस्व बढ़ाने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) और क्लाउड जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ कैपको पर दांव लगा रही है। विप्रो के लिए BFSI ऐसा सबसे बड़ा कार्यक्षेत्र है, जिसने वित्त वर्ष 23 तक इसके राजस्व में 35 प्रतिशत का योगदान किया है।
विप्रो की मुख्य कार्याधिकारी (अमेरिकास 2) सुजैन डैन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले कुछ वर्षों में हमने BFSI क्षेत्र में खासा निवेश किया है और इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा, क्षमताओं और प्रक्रियाओं में सुधार किया है। आंतरिक संसाधनों में निवेश के साथ-साथ कैपको को जोड़ते हुए ऐसा किया गया है।
खास तौर पर BFSI क्षेत्र में अपनी परामर्श क्षमताओं को मजबूत करने के लिए विप्रो ने वर्ष 2021 में 1.45 अरब डॉलर में ब्रिटिश परामर्श कंपनी कैपको का अधिग्रहण किया था, जो अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।
Also read: बृजेश सिंह Wipro में AI वैश्विक प्रमुख
डैन ने कहा कि हमने कैपको के जरिये तालमेल वाले सैकड़ों सौदे किए हैं। इससे परामर्श क्षेत्र में हमारी पैठ में खासा विस्तार हुआ है। हमारे पास इस क्षेत्र में महत्वाकांक्षी विकास लक्ष्य हैं और हम हमेशा बाजार के लिए अवसरवादी दृष्टिकोण अपना रहे हैं।
विप्रो अपने BFSI कार्यक्षेत्र को मजबूत करने के लिए क्लाउड और AI जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश कर रही है। डैन ने कहा कि विप्रो का हाल ही में AI में एक अरब डॉलर का निवेश इसी दृष्टिकोण का एक हिस्सा है।
BFSI के भीतर विप्रो बीमा जैसे अधिक विकास वाले क्षेत्रों पर अपना ध्यान बढ़ा रहा है तथा अधिक मार्जिन वाले खातों की दिशा में विविधता ला रही है।