facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

L&T और के9 वज्र तोप मुहैया कराएगी

आत्मनिर्भर भारत पहल को बढ़ावा, तोपखाने के आधुनिकीकरण और सेना की मारक क्षमता में वृद्धि

Last Updated- December 20, 2024 | 10:09 PM IST
मार्जिन गाइडेंस में कटौती से L&T का शेयर 6 प्रतिशत टूटा, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, L&T Share Price: L&T shares fell 6 percent due to cut in margin guidance, reached 2 month low

रक्षा मंत्रालय ने लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड (एलऐंडटी) के साथ भारतीय सेना के लिए 7,628.70 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त 155 मिमी/52 कैलिबर वाली के9 वज्र-टी सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रैक्ड तोपों की खरीद के लिए आज अनुबंध किया। रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक विज्ञप्ति में इस अनुबंध का ऐलान करते हुए कहा गया कि यह खरीद ‘खरीदें (भारतीय) श्रेणी’ के अंतर्गत आती है और केंद्र सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को और बढ़ावा देती है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि के9 वज्र-टी तोपों की नवीनतम खेप की यह खरीद ‘तोपखाने के आधुनिकीकरण को रफ्तार देगी’ और ‘भारतीय सेना की समूची परिचालन तत्परता को बढ़ाएगी।’ इन तोनों का विनिर्माण दक्षिण कोरिया की रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हान्वाहा डिफेंस के लाइसेंस के तहत किया जाएगा और 100 तोपों के शुरुआती अनुबंध का विस्तार कर दिया गया है, जिनका विनिर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है।

नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और एलऐंडटी के प्रतिनिधियों ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति में शुक्रवार के अनुबंध के तहत खरीदी जा रही तोपों की संख्या के बारे में नहीं बताया गया है। हालांकि इस महीने की शुरुआत में आई खबरों से पता चलता है कि सुरक्षा पर मंत्रिमंडल समिति ने 100 अतिरिक्त के9 वज्र तोपों के सौदे को मंजूरी दी है।

रक्षा मंत्रालय ने के9 वज्र को देश में कहीं भी ले जाए जाने की क्षमता वाले ऐेसे ‘बहुआयामी तोप’ के रूप में वर्णित किया है, जो सेना की मारक क्षमता बढ़ाएगी, सेना को गहन सटीक हमले करने में सक्षम बनाएगी और सभी इलाकों में तोपखाने की क्षमताओं को मजबूत करेगी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह तोप उच्च सटीकता और उच्च दर की फायर के साथ लंबी दूरी तक घातक फायर करने में सक्षम है और उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शून्य से नीचे के तापमान पर अपनी पूरी क्षमता से काम करने में सक्षम होगी।‘ स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी गन ट्रैक पर एक बख्तरबंद हथियार प्रणाली है जो इलाकों में घूम सकती है और बड़े कैलिबर के गोले दाग सकती है।

First Published - December 20, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट