व्हर्लपूल इंडिया को इस त्योहारी सीजन में दोहरी संख्या वाले शेयर के साथ वापस लौटने की उम्मीद है क्योंकि प्रीमियम और मध्यम उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं के पास अधिक खरीद क्षमता है। लेकिन शुरुआती स्तर पर उपभोक्ता अपने खर्च को लेकर बहुत सचेत हैं।
त्योहारी सीजन से पहले एक्सपर्ट रेंज को लॉन्च करके फ्रंट लोड वाशिंग मशीन में प्रवेश श्रेणी में प्रवेश किया है। इसका विनिर्माण पुद्दुच्चेरी के वॉशिंग मशीन उत्पादन केंद्र में किया गया था। कंपनी ने इस उत्पादन केंद्र को बनाने में 115 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
लॉन्च कार्यक्रम के दौरान व्हर्लपूल इंडिया के प्रबंध निदेशक विशाल भोला ने कहा कि भारतीय बाजार में कंपनी की मात्र 14 फीसदी की हिस्सेदारी है वहीं पश्चिमी देशों की बाजारों में इसकी पहुंच पूरी तरह से है। इसलिए, हमारा लक्ष्य अगले दशक में उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार सामानों का प्रतिस्थापन कराना और कंपनी की पैठ बढ़ाना होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन साल बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं लेकिन मात्रात्मक बिक्री और अच्छे मूल्य के कारण कंपनी दोहरी संख्या के साथ वापसी करेगी। हालांकि कंपनी आशावादी तो है लेकिन इसके साथ सचेत भी है।
उन्होंने कहा कि अब यह सिर्फ शहरी मेट्रो उपभोक्ताओं के लिए ही नहीं है। अगले दो-तीन वर्षों में, ये नवोन्मेष छोटे और मझोले शहरों में भी पहुंचेंगे क्योंकि मंहगाई दर में भी कमी आ रही है।