facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने जारी किया नया कॉलिंग फीचर, बस एक क्लिक से हो जाएगा आपका काम आसान

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर किसी नंबर को अपने फोन में सेव किए बिना WhatsApp कॉल कर सकेंगे।

Last Updated- June 25, 2024 | 2:40 PM IST
WhatsApp voice chat
Representative Image

WhatsApp New Feature: WhatsApp ने अपने नए अपडेट में एक नया फीचर जोड़ा है जो यूजर्स के लिए बेहद काम का है. अब आपको किसी भी यूजर के नंबर को अपने फोन में सेव किए बिना ही WhatsApp कॉल करने की सुविधा मिल रही है. यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो अक्सर अलग-अलग नंबरों पर कॉल करने के लिए अपने फोन में अलग-अलग संपर्क सेव करने में परेशानी महसूस करते हैं.

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट्स लाता रहता है जिससे कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। इस बार व्हाट्सऐप ने अपने कॉलिंग फीचर को अपडेट किया है, जिसका नाम डायलर फीचर है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स जल्द QR Code से ट्रांसफर कर सकेंगे चैट हिस्ट्री, Google Drive की जरूरत होगी खत्म

आइए, जानते हैं WhatsApp के नए फीचर के बारे में-

व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर किसी नंबर को अपने फोन में सेव किए बिना WhatsApp कॉल कर सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाना होगा और फिर कॉल बटन पर क्लिक करना होगा। इस फीचर की मदद से न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि आपका व्हॉट्सऐप यूनिक तरह से सिस्टमैटिक भी हो जाएगा।

 

WhatsApp new calling feature
नंबर सेव करने की टेंशन खत्म

अभी तक WhatsApp पर कॉल करने के लिए दूसरे यूजर का नंबर फोन में सेव करना पड़ता था। लेकिन इस नए अपडेट के आने से आपकी ये टेंशन भी खत्म हो जाएगी। बता दें कि अभी इस फीचर के आने से आपकी ये समस्या भी खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Google ने भारत में लॉन्च किया Gemini ऐप, अब 9 भारतीय भाषाओं में पूछें अपने सवाल!

कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल?

  • सबसे पहले अपने व्हॉट्सऐप को अपडेट कर लें।
  • इसके बाद आपको अपने WhatsApp में कॉलिंग सेक्शन में जाना होगा।
  • यहां आपको डायलर स्क्रीन में मैसेज शॉर्टकट देखने को मिलेगा।
  • यहां आप बिना नंबर सेव किए बिना कॉल कर सकेंगे।
  • इसके अलावा, डायलर की मदद से आप किसी का भी नंबर सेल कर सकेंगे।

First Published - June 25, 2024 | 2:40 PM IST

संबंधित पोस्ट