टाटा में एयर इंडिया का स्वागत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:23 AM IST

भारत सरकार द्वारा टाटा समूह को एयर इंडिया के लिए सफल बोलीदाता घोषित किए जाने के तुरंत बाद टाटा समूह के संरक्षक रतन टाटा ने समूह में एयर इंडिया की वापसी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि टाटा समूह को एयर इंडिया के लिए सफल बोलीदाता के तौर पर घोषित किया जाना एक अच्छी खबर है।
टाटा ने एक बयान में कहा, ‘जाहिर तौर पर एयर इंडिया के पुनर्गठन में काफी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन उम्मीद है कि यह विमानन उद्योग में टाटा समूह की मौजूदगी के लिए काफी मजबूत बाजार अवसर सृजित करेगी।’
एक भावनात्मक बयान में टाटा ने कहा कि एयर इंडिया ने उनके पूर्ववर्ती जेआरडी टाटा के नेतृत्व में एक समय दुनिया की एक सबसे प्रतिष्ठित विमानन कंपनी के तौर पर प्रतिष्ठा अर्जित की थी। टाटा ने कहा, ‘अब टाटा समूह को अवसर मिला है कि उसकी पहले की प्रतिष्ठा एवं छवि को नए सिरे से स्थापित किया जाए। जेआरडी टाटा यदि हमारे बीच होते तो आज काफी खुश होते।’
टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा, ‘हमें चुनिंदा उद्योगों को निजी क्षेत्र के लिए खोलने संबंधी सरकार की हालिया नीति को पहचानने और उसे धन्यवाद देने की आवश्यकता है।’ टाटा समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी टाटा संस में टाटा ट्रस्ट्स की 66 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यह अधिग्रहण एक ऐतिहासिक पल है और समूह एयर इंडिया के लिए सफल बोलीदाता के तौर पर घोषित किए जाने से काफी उत्साहित है। चंद्रशेखरन को पिछले साढ़े चार साल के दौरान भूषण स्टील एवं ग्रोसरी फर्म बिग बास्केट सहित कई बड़े अधिग्रहण का श्रेय दिया जाता है।
चंद्रशेखरन ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है और यह देश की अग्रणी विमानन कंपनी का मालिक बनने और उसका परिचालन करने के लिए हमारा दुर्लभ विशेषाधिकार होगा। हम इसे एक ऐसी विश्वस्तरीय विमानन कंपनी बनाने की कोशिश करेंगे जो हर भारतीय को गौरवान्वित करेगी। इस अवसर पर मैं भारतीय विमानन के अग्रदूत जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं जिन्हें हम स्मृति में संजोकर रखते हैं।’ टाटा समूह के मुख्यालय बॉम्बे हाउस में इसका जश्न मनाने के लिए कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया क्योंकि कोविड संबंधी पाबंदियों के कारण कर्मचारी अपने घर से काम कर रहे हैं। एक आंतरिक सूत्र ने कहा कि 68 साल बाद एयर इंडिया की वापसी को लेकर सभी उत्साहित हैं।
टाटा संस ने एक बयान में कहा कि समूह को एयर इंडिया, इंडियन एयरलाइंस और महाराजा जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों का स्वामित्व मिलेगा। एयर इंडिया के पास बड़े और छोटे आकार के 117 विमानों का बेड़ा है जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 24 छोटे विमानों का बेड़ा है। इनमें से अधिकतर विमानों का स्वामित्व एयर इंडिया के पास है। एयर इंडिया की अनोखी और आकर्षक अंतरराष्ट्रीय पहुंच है।

First Published : October 9, 2021 | 12:11 AM IST