सरकार को जारी होंगे वोडा के शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:11 PM IST

वोडाफोन आइडिया (वीआई) को आगामी महीने में सरकार को शेयर जारी किए जाने की उम्मीद है। यह कहना है कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी रविंद्र टक्कर का।
मंगलवार को इस दूरसंचार कंपनी के निदेशक मंडल ने स्पेक्ट्रम पर विलंबित ब्याज और सकल राजस्व को इक्विटी में समायोजित करने का विकल्प चुना था। वीआई ने अनुमान जताया है कि ब्याज का वर्तमान शुद्ध मूल्य 16,000 करोड़ रुपये है और इसके परिणामस्वरूप सरकार को 35.8 प्रतिशत शेयर जारी किए जाएंगे। दूरसंचार विभाग को भी इसकी पुष्टि करनी होगी।
कंपनी ने अपनी गणना को दूरसंचार विभाग के साथ साझा किया है और राशि प्रमाणित होने के बाद सरकार को शेयर आवंटित किए जाएंगे। टक्कर ने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि आने वाले महीने में यह किया जाएगा।’ उन्होंने इस बात को दोहराया है कि कंपनी के मौजूदा प्रवर्तक और प्रबंधन कंपनी के प्रभारी बने रहेंगे। निदेशक मंंडल में भी सरकार द्वार नामित कोई व्यक्ति नहीं होगा।
टक्कर ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह दोनों ही कारोबार के प्रति प्रतिबद्ध हैं और कंपनी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवर्तकों ने बहीखाते की सहायता करने के लिए इस महत्त्वपूर्ण विलयन को स्वीकार कर लिया है। कंपनी ठीक रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए यह एक कठोर प्रतिबद्धता है।
सरकार को 35.8 फीसदी हिस्सेदारी जारी करने के बाद कंपनी में प्रवर्तकों की शेयरधारिता मौजूदा 72.5 प्रतिशत से घटकर 46.3 प्रतिशत रह जाएगी।
एक बयान में संचार मंत्रालय ने भी कहा है कि ब्याज रूपांतरण का विकल्प चुनने वाली दूरसंचार कंपनियां सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां नहीं बनेंगी। इसमें कहा गया है कि कंपनियों को व्यावसायिक रूप से संचालित निजी कंपनियों की तरह ही प्रबंधित किया जाता रहेगा।
टक्कर ने कहा कि वीआई संभावित निवेशकों के साथ बातचीत में लगी हुई है और उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी सुधारों के बाद दूरसंचार क्षेत्र में बहुत रुचि बढ़ी है। अधिकांश निवेशक तीन कंपनियों वाले इस दूरसंचार बाजार के संबंध में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और दूरसंचार कंपनियों को तरलता की मदद के संबंध में ध्यान दिया गया है।
टक्कर ने कहा कि सरकार को शेयर आवंटित किए जाने कंपनी के कदम पर निवेशकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है।
नवंबर में दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद टक्कर ने कहा था कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में अपना वित्त पोषण का काम पूरा कर लेगी। हालांकि उन्होंने कोई समय सीमा नहीं दी थी और केवल इतना ही कहा था कि कंपनी जल्द ही वित्त पोषण की घोषणा करेगी।
बुधवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.4 प्रतिशत चढ़ा और 12.80 रुपये पर बंद हुआ।
इस कदम के पीछे के औचित्य के संबंंध में बताते हुए टक्कर ने कहा कि वीआई पर काफी मात्रा में कर्ज है और विस्तृत बहीखाता है। कंपनी का ज्यादातर कर्ज सरकार को देय है और निदेशक मंडल को लगा कि कर्ज को इक्विटी में बदलकर इसे कम करना एक अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार इक्विटी पर प्रतिफल अर्जित करेगी और यह दोनों पक्षों के लिए फायदे वाली स्थिति है।

First Published : January 12, 2022 | 11:28 PM IST