विस्तारा अपने कर्मियों के वेतन में 5 से 20 फीसदी की कटौती लागू कर रही है जबकि इंडिगो ने अपने पायलटों के लिए बिना वेतन के छुट्टी (लीव विदाउट पे) का विस्तार किया है क्योंकि विमानन कंपनियां अपने खर्च में कमी करना चाहती हैं।
विस्तारा के मुख्य कार्याधिकारी एल थंग ने कर्मियों को भेजे ईमेल में कहा, अभी हमारे मूल नेटवर्क का 30 फीसदी से भी कम परिचालित हो रहा है और हमारी उड़ानों में यात्रियों की संख्या लॉकडाउन से पहले की तरह मजबूत नहीं है। कोविड-19 के कारण हमारे वित्तीय प्रदर्शन पर नकारात्मक असर जारी है क्योंकि यात्रा को लेकर आत्मविश्वास और मांग कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर आने में समय लगेगा।
थंग जुलाई से दिसंबर तक 20 फीसदी कम वेतन लेंगे, वहीं अन्य कर्मचारी 5 से 15 फीसदी कम वेतन लेंगे, जो उनके पद पर निर्भर करेगा। 50 फीसदी से कम वेतन वाले करीब 60 फीसदी कर्मचारियों पर वेतन कटौती का असर नहीं पड़ेगा। पायलटों को दिसंबर तक 70 घंटे के बजाय 20 घंटे का भत्ता मिलता रहेगा। विमानन कंपनी ने आज यह जानकारी दी।
इस बीच, इंडिगो ने आज अपने पायलटों के लिए 5.5 दिन अतिरिक्त बिना वेतन छुट्टी का ऐलान किया। विमानन कंपनी मई में 1 से 5 दिन का बिना वेतन छुट्टी लागू कर चुका है और इस तरह से बिना वेतन वाले कुल 10 दिन हो गए हैं।
एक बयान में विमानन कंपनी ने कहा, इंडिगो दुनिया की चुनिंदा विमानन कंपनियोंं में से एक थी, जिसने कारोबारी अवरोध के बावजूद मार्च व अप्रैल में पूरा वेतन दिया। हमने पहली बार मई में वेतन कटौती लागू की, जिसके बाद बिना वेतन छुट्टी लागू हुई। मौजूदा क्षमता इस्तेमाल को देखते हुए हमें पायलटों के लिए एक बार फिर बिना वेतन छुट्टी का ऐलान करना पड़ा, जो अस्थायी कदम है। परिचालन क्षमता में बदलाव के मुताबिक इसकी समीक्षा की जाएगी। उड़ान सेवा बहाल होने के एक महीने बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को अपनी क्षमता 33 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी करने की इजाजत दी है।