खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड के 8,000 करोड़ रुपये के पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) को करीब तीन गुना यानी 23,000 करोड़ रुपये का अभिदान मिला है। एक संस्थागत ब्रोकर ने बताया कि QIP में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs), म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और अन्य निवेशकों ने काफी उत्साह दिखाया है।
निप्पॉन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई, मिराए और व्हाइट ओक जैसे प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों ने इसमें बोलियां लगाई हैं। एमएफ के अलावा, अन्य निवेशकों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और भारत के यूएचएनआई शामिल हैं।
QIP के शुक्रवार को बंद होने की उम्मीद है। यह कंपनी को उसका बहीखाता सुधारने और वृद्धि परियोजनाओं को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाएगा। वेदांता की निदेशक समिति ने इस निर्गम के लिए 461.26 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य के साथ 15 जुलाई को QIP लाने की अनुमति दी थी।