facebookmetapixel
डेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत हैCJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रम

बड़ी खबर! Vedanta ने हिंदुस्तान जिंक में गिरवी रखे अपने शेयर

Last Updated- May 25, 2023 | 1:33 PM IST
vedanta share price

अनिल अग्रवाल की Vedanta Limited ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी लगभग सभी हिस्सेदारी गिरवी रख दी है।

CNBCTV18 की रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने 22 मई को Axis Trustee Services Ltd के पक्ष में 13.94 करोड़ शेयर या कुल इक्विटी का 3.3 फीसदी गिरवी रखा है।

बता दें कि हिंदुस्तान जिंक में प्रमोटर वेदांता की 64.92 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे कंपनी ने लगभग पूरी तरह से गिरवी रख दिया है।

कंपनी ने पिछले महीने एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज के साथ हिंदुस्तान जिंक में 10 करोड़ शेयर या अपनी इक्विटी का 2.44 प्रतिशत हिस्सा गिरवी रखा था, जिसके बाद से हिंदुस्तान जिंक में कुल गिरवी हिस्सेदारी 91 प्रतिशत हो गई।

इस खबर के आने से हिंदुस्तान जिंक के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के शेयर सुबह एक फीसदी गिरकर 304 रुपये के भाव पर आ गए हैं।

आमतौर पर किसी कंपनी को अपने शेयर गिरवी रखने के पीछे का मकसद पैसा जुटाना होता है।

बता दें कि यह प्लेज की खबर कंपनी के $500 मिलियन मूल्य के जंक-रेटेड बॉन्ड की मैच्योरिटी से ठीक पहले आई है।

इस सप्ताह की शुरुआत में, वेदांता ने 18.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की, जो कि वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड था।

मौजूदा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर कंपनी की पैरेंट कंपनी Vedanta Resources को भुगतान के तौर पर 4,683 करोड़ रुपए या 56.4 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

31 मार्च तक, , लिस्टेड कंपनी पर 45,620 करोड़ रुपये का कुल कर्ज था। अग्रवाल ने वेदांत में किसी भी संभावित हिस्सेदारी की बिक्री की खबरों का बार-बार खंडन किया, लेकिन हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि दिसंबर में प्रमोटर होल्डिंग 69.6 प्रतिशत से गिरकर 68.1 प्रतिशत हो गई।

First Published - May 25, 2023 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट