देश की प्रमुख खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड की मूल फर्म वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) अगले तीन साल में तीन अरब डॉलर का कर्ज कम करने की योजना बना रही है। वेदांता लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और प्रवर्तक समूह के सदस्य नवीन अग्रवाल ने हाल में हुई विश्लेषकों की बैठक में कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि कर्ज को आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘कर्ज कम करना हमारी प्राथमिकता है। हम अगले तीन वर्षों में वेदांता रिसोर्सेज के कर्ज को तीन अरब डॉलर तक कम करेंगे। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वेदांता लिमिटेड का नकदी प्रवाह विकास के लिए किए जाने वाले पूंजीगत व्यय से पहले 3.5-4 अरब अमेरिकी डॉलर रहने का अनुमान है। यह राशि 1.5 अरब डॉलर के सुरक्षित ऋण, जिनकी अवधि पूरी हो रही है, को चुकाने के लिए पर्याप्त है।’’
Also read: Flipkart ने लॉन्च की खुद की UPI सर्विस, Amazon, Paytm और PhonePe से होगी टक्कर!
बैठक में भाग लेने वाले विश्लेषकों ने यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2024-25 में 110 करोड़ डॉलर का कर्ज परिपक्व हो रहा है। इसके सहित लगभग 75 करोड़ डॉलर की ब्याज देनदारी को ब्रांड शुल्क, परिचालन वाली कंपनियों से मिले लाभांश, परिसंपत्ति मौद्रीकरण और अन्य रणनीतिक पहलों के जरिए चुकाया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘वेदांता एक गतिशील संगठन है, जो लगातार अपनी पूंजी संरचना का मूल्यांकन करती है। मूल कंपनी के पास अपने ऋण दायित्व को पूरा करने के लिए कई रास्ते हैं। इसलिए, हम निकट अवधि में हिस्सेदारी बिक्री पर विचार नहीं कर रहे हैं।’’