टीसीएस: बेहतर प्रदर्शन पर मूल्यांकन की चिंता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:56 AM IST

मार्च तिमाही (चौथी तिमाही) के दौरान दमदार प्रदर्शन के बावजूद प्रमुख आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) शेयर बाजार में निवेशकों को प्रभावित करने में विफल रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर आज 5 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 3,074.55 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि दिन भर के कारोबार के बाद कंपनी का शेयर मामूली सुधार के साथ 4.21 फीसदी की गिरावट के साथ 3,105 रुपये पर बंद हुआ। लेकिन यह सेंसेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा।
टाटा समूह की इस आईटी सेवा कंपनी ने सोमवार को चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे की घोषणा की थी जो विश्लेषकों के अनुमानों के अनुरूप अथवा उससे बेहतर रहा था। बदलाव संबंधी प्रमुख सेवा कारोबार के लिए दमदार मांग से कंपनी को बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली और उसने दो बड़े सौदों का विस्तार किया। इससे तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 14.9 फीसदी बढ़कर 9,246 करोड़ रुपये हो गया जो ब्लूमबर्ग के 9,268.6 करोड़ रुपये के मुकाबले अधिक है। इसी प्रकार तिमाही के दौरान टीसीएस का राजस्व 5.9 फीसदी बढ़कर 43,705 करोड़ रुपये हो गया जो विश्लेषकों के 43,517.7 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले अधिक है।
मार्जिन के मोर्चे पर कंपनी ने 20 आधार अंकों की बढ़त के साथ 26.8 फीसदी के मार्जिन के साथ बाजार को अचंभित किया जबकि कुल अनुबंध मूल्य (टीसीवी) 9.2 अरब डॉलर रहा जो अब तक का सर्वाधिक है। हालांकि विश्लेषकों ने इस पर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है क्योंकि उनका मानना है कि मूल्यांकन के मोर्चे पर कंपनी के लिए चिंता अब भी बरकरार है। उनका कहना है कि इस शेयर का मूल्यांकन काफी अधिक हो चुका है और सकारात्मका के साथ कीमत बढ़ी है। हालांकि उनका मानना है कि टीसीएस उद्योग की अपेक्षित वृद्धि का फायदा उठाने के लिए बेहतर स्थिति में है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि टीसीएस बड़े सौदों में तेजी का फायदा उठाने के लिए बेहतर स्थिति में है क्योंकि ग्राहक क्लाउड पर खर्च बढ़ा रहे हैं। वित्त वर्ष 2021 में हासिल दमदार सौदों और क्लाउड एवं डेटा में लगातार तेजी के बल पर कंपनी 16 फीसदी की सीएजीआर डॉलर वृद्धि दर्ज करेगी।’
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने इस शेयर को 3,350 रुपये के लक्षित मूल्य को बरकरा रखते हुए ‘एड’ से घटाकर ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। उनका मानना है कि मध्यावधि के दौरान उद्योग की वृद्धि में कोई उल्लेखनीय तेजी आने के आसार कम हैं।
वैश्विक ब्रोकरेज सिटी ने भी इसकी ‘सेल’ रेटिंग को बरकरा रखते हुए लक्षित मूल्य को 2,870 से बढ़ाकर 2,935 रुपये कर दिया है। दूसरी ओर, जेफरीज, सीएलएसए, के्रडिट सुइस, जेपी मॉर्गन, मैक्वेरी, और एडलवाइस फाइनैंशियल का इस शेयर के प्रति तेजी का नजरिया बरकरार है।

First Published : April 13, 2021 | 11:49 PM IST