कंपनियां

खाद्य बिजनेस बढ़ाएगी यूनिलीवर

यूनिलीवर अपने मुख्य स्तंभों जैसे मसालों, खाना पकाने की सामग्री और खाद्य समाधानों पर ध्यान केंद्रित कर भारतीय बाजार में वृद्धि की योजना बना रहा है।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- October 24, 2024 | 10:38 PM IST

यूनिलीवर के मुख्य कार्याधिकारी हेन शूमाकर ने भारतीय बाजार में अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद विश्लेषकों को बताया कि कंपनी खाद्य कारोबार में अपने मुख्य स्तंभों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है और भविष्य में इसे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शूमाकर ने कहा, ‘हम अपने मुख्य स्तंभों, मसालों, खाना पकाने में सहायक सामग्री और खाद्य समाधानों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। हम अपने भारतीय खाद्य व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने विश्लेषकों के साथ अपनी कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि नीलसन (नीलसन आईक्यू) के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन महीनों में उसकी बाजार भागीदारी बढ़ रही है।

एचयूएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी रोहित जावा ने निवेशकों को बताया, ‘हालांकि हमने कमी के चक्र के दौरान कुछ महत्त्वहीन हिस्सेदारी खो दी। लेकिन हमने मार्च 2021 से प्राप्त 200 आधार अंकों की अधिकांश हिस्सेदारी को बरकरार रखा और अब हम इसे और मजबूत करने की राह पर हैं। हमारी प्रतिस्पर्धी स्थिति में यह प्रगति हमारे पोर्टफोलियो के बेहतर प्रदर्शन के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो हमारे ब्रांड और वितरण प्रगति की ताकत पर आधारित है।’

हालांकि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने शहरी वृद्धि में नरमी दर्ज की। लेकिन जावा का दावा है कि अन्य खंडों की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि जारी है।

First Published : October 24, 2024 | 10:38 PM IST