कंपनियां

ग्रामीण बिक्री में आ रहा है सुधार: यूनिलीवर

अप्रैल-जून तिमाही में, एचयूएल ने 3 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- July 25, 2023 | 11:27 PM IST

यूनिलीवर ने जून तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद अपने निवेशकों को बताया कि भारतीय बाजार के मूल्य में वृद्धि बरकरार रहेगी और पिछले तीन महीनों के दौरान ग्रामीण बिक्री में कुछ सुधार आया है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अ​धिकारी ग्रीम पिकेथली ने नतीजों की घोषणा के बाद निवेशकों को बताया, ‘हमारा मानना है कि द​क्षिणपूर्व ए​शिया (खासकर द​क्षिण ए​शिया और भारत में) कीमत और बिक्री के बीच अच्छा संतुलन बनाएगा।’

लेकिन उनका यह भी मानना है कि उपभोक्ताओं ने कुछ कम खरीदारी की है। पिकेथली ने कहा, ‘भारतीय उपभोक्ता कुछ कम खरीदारी कर रहे हैं और यूनिलीवर पर भी इसका असर पड़ा है। लेकिन मेरा मानना है कि हम मुद्रास्फीति आधारित कीमत प्रतिस्पर्धी परिवेश का सामना करने में सफल रहे हैं।’

अप्रैल-जून तिमाही में, एचयूएल ने 3 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी का व्यवसाय कीमत और बिक्री के मजबूत संतुलन की मदद से 9.1 प्रतिशत तक बढ़ा। उन्होंने कहा, ‘भारत में वृद्धि प्रतिस्पर्धी बनी हुई है और जब सभी व्यावसायिक समूहों ने तेजी दर्ज की है, हमने भारत में होम केयर सेगमेंट से मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है।’

वै​श्विक उपभोक्ता दिग्गज का मानना है कि भारत व्यापक स्तर पर स्थानीय प्रतिस्पर्धा है और मूल्य निर्धारण प्रत्यक्ष तौर पर जिंस कीमतों से जुड़ा है। इसलिए जैसे ही ​जिंस कीमतें गिरती हैं, यह माना जाता है कि मूल्य निर्धारण नीचे की ओर समायोजित होगा।

First Published : July 25, 2023 | 11:27 PM IST