अनअकेडमी ने जुटाए 15 करोड़ डॉलर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:42 AM IST

शिक्षा-तकनीकी खंड में गौरव मुंजाल की स्टार्टअप कंपनी अनअकेडमी ने जापान की दिग्गज निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक और दूसरे
निवेशकों से 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,000 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। निवेशकों की नजर में कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 1.45 अरब डॉलर हो गया है। पिछले महज छह महीने में कंपनी के मूल्यांकन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही बेंगलूरु की यह कंपनी बायजूस के बाद शिक्षा-तकनीक खंड में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन का तमगा हासिल करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है। कंपनी के मौजूदा निवेशकों जनरल अटलांटिक, सिकोया कैपिटल, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स और फेसबुक ने रकम मुहैया कराई है। अनअकेडमी ने कहा कि वह जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नई योजनाएं लाने एवं विश्व-स्तरीय टीम एवं संगठन तैयार करने में करेगी।
कंपनी के सह-संस्थापक एवं सीईओ गौरव मुंजाल ने कहा, ‘अक्सर देखा गया है कि देश के कुछ शीर्ष शहरों में रहने वाले लोगों को ही विशेषज्ञों से सीखने-पढऩे का अवसर मिल पाता है। अनअकेडमी के जरिये हम इस अंतर को खत्म करना चाहते हैं। शिक्षा खंड में हम सीखने वालों को बेहतरीन लोगों से मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर उन्हें अपने जीवन के अहम लक्ष्य हासिल करने में मदद कर रहे हैं।’
मुंजाल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इस काम में उन्हें सॉफ्टबैंक का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा,’हमने सॉफ्टबैंक की साझेदारी के साथ परीक्षण शुरू कर दिया है और जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर दूसरी योजनाएं शुरू करेंगे।’
अनअकेडमी का दावा है कि वह देश में ऑनलाइन माध्मय से शिक्षा देने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी का दावा है कि उसके साथ 18,000 से अधिक शिक्षक जुड़े हैं और 350,000 से अधिक उपभोक्ता हैं। कंपनी 35 से अधिक प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है।
सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स में प्रबंध निदेशक मुनीश वर्मा ने कहा,’अनअकेडमी अपने बड़े तंत्र के जरिये लोगों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया करा रही है। इससे उन लोगों को भी बेहतर सामग्री उपलब्ध हो पा रही थी, जिन्हें अब तक यह मयस्सर नहीं हो पा रही थी। हम सभी पृष्ठभूमि के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करने में मदद देने की इस मुहिम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं।’
सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स में पार्टनर सुमेर जुनेजा के अनुसार उनका संगठन पिछले 18 महीनों से अनअकेडमी के प्रदर्शन पर नजर रख रहा था। जुनेजा ने कहा कि इस स्टार्टअप इकाई की की वृद्धि, इसकी गुणवत्ता पूर्ण सामग्री और लोगों को जोडऩे की कला से हम काफी प्रभावित हुए हैं। जुनेजा ने कहा,’अनअकेडमी सही मायने में भारत में सभी तबकों के लोगों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है।’

First Published : September 2, 2020 | 11:15 PM IST