12,886 करोड़ रु. का पूंजीगत व्यय करेगी अल्ट्राटेक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:31 PM IST

देश की सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक ने आज कहा कि उसके बोर्ड ने 12,886 करोड़ रुपये के नए पूंजीगत व्यय की योजना को मंजूरी दे दी है क्योंकि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा तेज हो रही है।
कंपनी ने कहा कि यह पूंजीगत व्यय विस्तार और नई परियोजनाओं के जरिये सालाना क्षमता 2.26 करोड़ टन बढ़ाने पर किया जाएगा। अल्ट्राटेक ने कहा कि इसके तहत देश भर में समन्वित एवं ग्राइंडिंग इकाइयों और बल्क टर्मिनल की स्थापना की जाएगी। कंपनी ने कहा कि इन इकाइयों से वित्त वर्ष 2024-25 से चरणबद्ध तरीके से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होगा।
इससे भी अहम बात यह है कि अल्ट्राटेक ने यह घोषणा तब की है, जब अदाणी समूह ने हाल ही में होल्सिम एजी से अंबुजा सीमेंट और उसकी सहायक एसीसी को खरीदने की दौड़ में उसे और जेएसडब्ल्यू सीमेंट को पछाड़ा है। अदाणी समूह ने 10.5 अरब डॉलर की बोली लगाई है। इस सौदे से अदाणी समूह सालाना 7 करोड़ टन की स्थापित क्षमता के साथ सीमेंट क्षेत्र में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पहले पायदान पर अल्ट्राटेक है, जिसकी स्था​पित क्षमता 12 करोड़ टन है।
विश्लेषकों ने संकेत दिया था कि अल्ट्राटेक और जेएसडब्ल्यू सीमेंट अदाणी समूह से मुकाबले के लिए अपनी क्षमता में बढ़ोतरी की योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने पर ध्यान देंगी।
हाल में वित्तीय नतीजों के बाद विश्लेषकों को संबोधन में अल्ट्राटेक ने कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना क्षमता करीब 1.65 से 1.70 करोड़ टन बढ़ाने समेत अपनी मौजूदा विस्तार योजनाएं पूरी करने की दिशा में वह सही गति से बढ़ रही है। कंपनी ने स्थापित क्षमता में कुल 1.95 से 2 करोड़ टन प्रतिवर्ष की बढ़ोतरी की योजना बनाई है। इस क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कहा कि इससे कंपनी की सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 13.7 करोड़ टन हो जाएगी।
विश्लेषकों ने कहा कि पूंजीगत व्यय के नए चरण से अल्ट्राटेक की कुल स्थापित क्षमता 15.92 करोड़ टन प्रतिवर्ष हो जाएगी, जो अगले कुछ वर्षों में 16 करोड़ टन प्रतिवर्ष पर पहुंचने के इसके व्यापक लक्ष्य के अनुरूप ही है। दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू सीमेंट अपनी क्षमता 2023-24 तक बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन करना चाहती है, जो इस समय 1.6 करोड़ टन प्रतिवर्ष है।
आनंद राठी सिक्योरिटीज में प्रमुख सीमेंट एवं निर्माण विश्लेषक मनीष वलेचा ने कहा, ‘अल्ट्राटेक और जेएसडब्ल्यू सीमेंट की अ​धिग्रहण के जरिये वृद्धि पर नजर बनी रहेगी। हालांकि अदाणी-होल्सिम करार के बाद उनके हासिल करने के लिए बड़े लक्ष्य नहीं बचे हैं। बाजार में बाकी कंपनियां छोटी हैं। अल्ट्राटेक और जेएसडब्ल्यू सीमेंट के लिए विस्तार के जरिये क्षमता बढ़ाना ज्यादा प्रभावी तरीका है। हालां​कि दोनों कंपनियों की इस बात पर नजर रहेगी कि उनकी प्रतिस्पर्द्धी अदाणी बाजार को किस तरह बदलती है।’आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले पांच साल के दौरान अपनी क्षमता दोगुनी से अधिक कर ली है और यह भारत की आवास, सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे जैसी भविष्य की जरूरतें पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध‍ है।

First Published : June 3, 2022 | 12:24 AM IST