कंपनियां

उबर की प्रीमियम सेवा Uber Black मुंबई में फिर से हुई लॉन्च

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ उबर ब्लैक को भारत में वापस ला रहे हैं... मुंबई से इस उच्च श्रेणी की पुनः शुरुआत कर रहे हैं।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- September 11, 2024 | 12:03 PM IST

टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने भारत में अपनी ‘उबर ब्लैक’ श्रेणी की वापसी की बुधवार को घोषणा की। इसकी शुरुआत मुंबई से की जाएगी। कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, यह कदम प्रीमियम पेशकशों के प्रति भारतीय ग्राहकों की बढ़ती पसंद को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ उबर ब्लैक को भारत में वापस ला रहे हैं… मुंबई से इस उच्च श्रेणी की पुनः शुरुआत कर रहे हैं।’’

उबर के अध्यक्ष (भारत व दक्षिण एशिया) प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘‘ हम भारतीय ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने और भारतीय सड़कों पर ‘बिजनेस क्लास’ की सीट पेश करने के लिए ‘उबर ब्लैक’ को बिल्कुल नए अवतार में वापस लाने को लेकर उत्साहित हैं।’’

First Published : September 11, 2024 | 12:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)