facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

ट्विटर का ‘फ्लीट’ फीचर का परीक्षण शुरू

Last Updated- December 15, 2022 | 7:56 PM IST

ट्विटर ने मंगलवार को भारत में ‘फ्लीट’ नामक नए टेस्ट फीचर को लॉन्च किया जो इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर लगाने जाने वाली ‘स्टोरी’ की तरह ही होगा और यहां उपयोगकर्ता संदेश पोस्ट कर सकेंगे जो 24 घंटे बाद स्वयं हट जाएगा। ‘फ्लीट’ में लाइक, रीट्वीट या रिप्लाई करने का विकल्प नहीं होगा। ब्राजील तथा इटली के बाद भारत तीसरा देश है, जहां इस फीचर को लाया जा रहा है।
ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी कहते हैं, ‘ट्विटर के लिए भारत काफी अहम है और यह हमारे सबसे बड़े तथा सबसे तेजी से बढ़ते वैश्विक बाजारों में से एक है। हम भारत में फ्लीट फीचर को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस तरह के नए उत्पाद को लॉन्च करने वाला भारत विश्व का तीसरा देश बन जाएगा। भारत में परीक्षण के साथ हम इसमें भारतीयों के हिसाब से जरूरी बदलाव आदि के बारे में सीखेंगे। यह देखना भी रोचक होगा कि उपयोगकर्ता 24 घंटे में गायब हो जाने वाले स्थान पर किस तरह की सामग्री लगाते हैं और उनका कम-अहमियत वाले संदेशों को लेकर क्या नजरिया है।’
फ्लीट करने के लिे उपयोगकर्ता को अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करना होगा और टेक्स्ट या मीडिया फाइल जोड़कर ‘भेजें’ पर क्लिक करना होगा।
यह फीचर ट्विटर ऐप के हालिया अपडेटेड वर्जन पर उपलब्ध है जिसका अर्थ है कि फिलहाल उपयोगकर्ता इसे डेस्कटॉप वर्जन में नहीं देख सकेंगे।
उपयोगकर्ता जिन्हें फॉलो करता है, उनके फ्लीट भी संबंधित व्यक्ति की टाइमलाइन पर सबसे ऊपर दिखाई देंगे। उपयोगकर्ता यह भी जान सकेंगे कि उनके फ्लीट को किन्होंने देखा है। उपयोगकर्ता किसी व्यक्ति के प्रोफाइल फोटो पर टैप करके देख सकता है कि पिछली आखिरी बार ट्विटर पर आने के बाद से संबंधित व्यक्ति ने क्या साझा किया है। किसी भी उपयोगकर्ता के प्रोफाइल पेज पर संबंधित अकाउंट के फ्लीट देखे जा सकते हैं।
ट्विटर में ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर मो.अल अदहम कहते हैं, ‘ट्विटर वह प्लेटफॉर्म है जहां लोग आसपास हो रही घटनाओं को साझा करते हैं और उनसे संबंधित बातचीत करते हैं। हम उपयोगकर्ताओं को एक अलग तरीके से संवाद का मंच देना चाहते हैं जिसमें उपयोगकर्ता पर दबाव कम तथा नियंत्रण ज्यादा होगा। इसलिए हम उन्हें फ्लीटिंग भावनाओं को साझा करने का मंच दे रहे हैं।’ ट्विटर ने जबसे ब्राजील में फ्लीट विकल्प उपलब्ध कराया है, कंपनी का कहना है कि उपयोगकर्ता अपनी भावनाएं साझा करने में अधिक आरामदेह महसूस कर रहे हैं। जो लोग आमतौर पर ट्वीट नहीं करते थे, वे अधिक सक्रिय हो गए तथा फ्लीट एवं ट्वीट, दोनों साझा करने लगे। ब्रांड तथा व्यक्तिगत स्तर, दोनों ने इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर स्टोरी फीचर का बखूबी इस्तेमाल किया है जिससे फॉलोअर बढ़ाए जा सकें तथा अधिक ग्राहकों या दर्शकों को अपनी ओर लाया जा सके। इंस्टाग्राम ने स्टोरी फीचर में कॉमर्स संबंधी विशेषता भी जोड़ी है, जैसे स्टोर का ऑनलाइन लिंक, ज्यादा अवधि वाले वीडियो को साझा करना और दूसरी स्टोरी साझा करना।

First Published - June 9, 2020 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट