कंपनियां

TVS Motor Q3 Results: दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- January 24, 2023 | 8:01 PM IST

वाहन कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) का एकीकृत शुद्ध लाभ (net profit) चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 304 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टीवीएस मोटर की कुल आय आलोच्य अवधि में बढ़कर 8,075 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष इसी अवधि में आय 6,606 करोड़ रुपये थी। इस दौरान उसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 8.36 लाख इकाई हो गई।

एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 8.35 लाख इकाई रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों यानी अप्रैल-दिसंबर अवधि के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 456 करोड़ रुपये से बढ़कर 974 करोड़ रुपये रहा। टीवीएस मोटर के निदेशक मंडल ने इस वित्त वर्ष के लिए पांच रुपये प्रति शेयर यानी 500 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

First Published : January 24, 2023 | 7:50 PM IST