गुजरात के दूरसंचार क्षेत्र में खुद की उपस्थिति मजबूत करने के लिए टाटा टेलीसर्विसेस लिमिटेड (टीटीएसएल) अपने विस्तार के लिए 150 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी।
अपने विस्तार के बड़े अभियान के चलते, टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी मौजूदा 272 छोटे शहरों तक पहुंच में और 278 छोटे शहरों को जोड़कर उसे दोगुना करना चाहता है।टाटा टेलीसर्विसेस के मुख्य परिचालन अधिकारी, नवीन भसीन का कहना है, ‘इस विस्तार का रुझान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर अधिक रहेगा।
चूंकि इस इलाके में मोबाइल का इस्तेमाल काफी कम होता है, इस लिए यहां मोबाइल फोन के बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की अधिक संभावनाएं हैं। फिल्हाल एक वर्ष के विस्तार के लिए 165 करोड़ रुपये की योजना है।’ वित्त वर्ष 2008-09 में टाटा टेलीसर्विसेस का इरादा गुजरात क्षेत्र में अपने मौजूदा उपभोक्ताओं की संख्या को 10 लाख से 15 लाख तक पहुंचाने की है।
भसीन का कहना है कि कंपनी रणनीतिगत तरीके से कम गतिविधियों वाले छोटे शहरों ‘ग्रीन चैनल’ पर भी ध्यान केन्द्रित करेगी। भसीन का कहना है, ‘कम गतिविधि वाले छोटे शहरों के इलाकों में एक दूरसंचार ऑपरेटर का होना बेहद जरूरी है। उदाहरण के लिए केन्द्र शासित द्वीव, जहां उपभोक्ताओं की संख्या कम है, लेकिन वह छुट्टियां बिताने के लिहाज से बेहतरीन जगह है, वहां उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए सेल साइट का होना बेहद जरूरी है।’
भसीन का कहना है कि इसी के साथ कंपनी गुजरात में अपने बेस स्टेशनों की मौजूदा संख्या 700 को वित्त वर्ष 2008 के अंत तक बढ़ाकर 1000 भी करने के लिए निवेश करने का इरादा रखती है।