विवादों में घिरी और उन्हीं की वजह से चर्चा में आई नामी गिरामी सॉफ्टवेयर कंपनी सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के निदेशक मंडल की सोमवार को होने वाली बैठक में खासी गहमागहमी रहने की आशंका है।
माना जा रहा है कि कंपनी के शेयरों के बायबैक के अलावा इसमें विश्व बैंक की सख्ती, चेयरमैन बी रामलिंग राजू के इस्तीफे समेत कई दूसरे मुद्दे भी सामने आ सकते हैं।
इन मुद्दों में विश्व बैंक का वह फैसला भी शामिल है, जिसके तहत उसने देश की चौथी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी सत्यम के साथ किसी भी तरह के कारोबार पर रोक लगा दी है।
इसके अलावा अधिक लाभांश भुगतान , राजू के इस्तीफा देने की अटकलें भी सामने आएंगी।