रोजगार और पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘अपना’ ने वैश्विक रूप से 2.3 अरब ब्लू कॉलर कर्मचारियों का आंकड़ा छूने की योजना बनाई है। इनके लिए कंपनी ने ‘उभरते कामकाजी वर्ग’ का दर्जा दिया है। ऐसा करने के लिए कंपनी स्थानीय के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी विस्तार करेगी।
कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी निर्मित पारेख ने कहा कि वर्ष 2021 के लिए वे अपनी उपस्थिति मौजूदा 14 भारतीय शहरों से बढ़ाकर 40 करना चाहेंगे, और अगले साल अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे देशों में उपस्थिति पर जोर दिया जाएगा।
अस्थायी और स्वतंत्र कर्मियों के लिए लिंक्डइन समझा जाने वाला यह प्लेटफॉर्म 1 करोड़ उपयोगकर्ताओं को पहले ही जोड़ चुका है जिनमें डिलिवरी कर्मी, बिक्री कर्मी, सैलून कर्मी, चालक आदि शामिल हैं। वर्ष 2019 में अपनी स्थापना के बाद से ही कंपनी ने 1.5 करोड़ से ज्यादा रोगजार साक्षात्कार संभव बनाए हैं और ऐप पर रोजगार संबंधित बातचीत को सफल बनाया है।
कंपनी टाइगर ग्लोबल जैसे प्रमुख निवेशकों को आकर्षित करने में भी कामयाब रही है। हाल में उसने अपने 57 करोड़़ डॉलर के मूल्यांकन पर 7 करोड़ डॉलर की कोष उगाही की है। पारेख ने कहा, जब आप बेरोजगारी की समस्या को हल कर लेते हैं, तो आप अगली पीढ़ी के लिए शिक्षा की समस्या का समाधान निकाल लेते हैं, आप गरीबी, हेल्थकेयर के लिए समाधान निकाल लेते हैं।