Tesla unveils its 'Cybercab' robotaxi
एलन मस्क ने टेस्ला की नई रोबोटैक्सी ‘साइबरकैब’ का अनावरण किया है। यह इवेंट लॉस एंजिलिस के पास वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो में आयोजित हुआ, जिसका नाम ‘वी, रोबोट’ (‘We, Robot’) रखा गया था। इस नाम को 2004 की प्रसिद्ध फिल्म ‘आई, रोबोट’ से प्रेरित माना जा रहा है। मस्क ने बताया कि Cybercab का प्रोडक्शन 2026 में शुरू होगा और इसकी कीमत $30,000 (करीब 25 लाख रुपये) से कम होगी।
टेस्ला के फैंस को इवेंट में देरी के कारण इंतजार करना पड़ा। इस दौरान करीब 3.3 मिलियन लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम से जुड़े।
एलन मस्क ने कहा, “ऑटोनॉमस भविष्य अब यहां है। हमारे पास आज रात 50 पूरी तरह ऑटोनॉमस कारें हैं। आप मॉडल Y और साइबरकैब देखेंगे, और ये सभी ड्राइवरलेस होंगी।” यह जानकारी रॉयटर्स के हवाले से मिली है।
साइबरकैब: सफर के समय का स्मार्ट उपयोग
साइबरकैब की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए, मस्क ने कहा (The Verge के माध्यम से), “सोचिए कि लोग कार में कितना समय बिताते हैं और अब उन्हें वो समय वापस मिलेगा, जिसे वे किताबें पढ़ने, मूवी देखने या काम करने जैसी चीज़ों में इस्तेमाल कर सकते हैं।”
बिना पैडल और बिना स्टीयरिंग वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी
मस्क द्वारा दिखाए गए इलेक्ट्रिक टैक्सी में सिर्फ दो लोगों की बैठने की क्षमता है और इसमें न तो पैडल हैं और न ही स्टीयरिंग, जिससे यह एक पूरी तरह से ऑटोनोमस व्हीकल है। इस रोबोटैक्सी का डिज़ाइन किसी साइंस फिक्शन नॉवेल जैसा लगता है, जिसके दोनों दरवाजे तितली के पंखों की तरह ऊपर की ओर खुलते हैं।
मस्क ने कहा कि ऑटोनोमस व्हीकल्स ह्यूमन ड्रिवेन व्हीकल की तुलना में 10 से 20 गुना ज्यादा सुरक्षित हो सकते हैं और इनकी लागत भी काफी कम होगी। उन्होंने अनुमान लगाया कि ऑटोनोमस कार को चलाने का खर्च करीब $0.20 प्रति मील होगा, जबकि शहर की बसों का खर्च लगभग $1 प्रति मील होता है।