कंपनियां

अदाणी समूह के सकल कर्ज में देसी संस्थानों का हिस्सा 36 फीसदी

इसमें सरकारी बैंकों का हिस्सा 15 फीसदी है जबकि वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकों का हिस्सा 18 फीसदी है।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- November 22, 2024 | 9:55 PM IST

अदाणी समूह के सकल कर्ज में भारत के वित्तीय संस्थानों की हिस्सेदारी 36 फीसदी है। इसमें सरकारी बैंकों का हिस्सा 15 फीसदी है जबकि वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकों का हिस्सा 18 फीसदी है।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने शुक्रवार को एक नोट में यह जानकारी दी। सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा कर्ज भारतीय स्टेट बैंक का है जिसने करीब 33,800 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। इसके बाद सरकारी वित्तीय संस्थान पीएफसी और आरईसी का स्थान है।

इस बीच, निजी बैंकों की हिस्सेदारी इस कर्ज में महज 4 फीसदी है। येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक और इंडसइंड बैंक व अन्य ने समूह को ठीक-ठाक कर्ज दिया है। इसके अतिरिक्त इरेडा, एनएबीएफआईडी, आईआईएफसी लिमिटेड और इंडिया इन्फ्राडेट ने अदाणी समूह को खासा कर्ज दे रखा है।

First Published : November 22, 2024 | 9:55 PM IST