रिफाइनिंग कंपनियों का मुनाफा होगा रिफाइन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:31 PM IST

रिफाइनिंग कंपनियां, जैसे कि मंगलूर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) और चेन्नई पेट्रोलियम का, मार्च 2008 में खत्म हुई तिमाही में सकल रिफाइनिंग मुनाफे (जीआरएम) में ठीक-ठाक विकास ही दिखाई दे पाएगा।


पिछली वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में बेंचमार्क, सिंगापुर की रिफाइनिंग कंपनियों का मुनाफा भी एक-सा रहा है।विश्लेषकों का कहना है कि सिंगापुर का रिफाइनिंग मुनाफा मार्च 2008 की तिमाही में लगभग 276 रुपये प्रति बैरल रहा, जोकि पिछले वर्ष 2007 में लगभग 272 रुपये प्रति बैरल था।


इन गिरते हुए मुनाफों के लिए अमेरिका में जनवरी और फरवरी के शुरुआती दिनों में गैसोलीन के अधिक स्टॉक जिम्मवार हैं। स्थानीय बेंचमार्क का दिसंबर 2007 में खत्म हुई तिमाही में जीआरएम लगभग 308 रुपये प्रति बैरल था।


इस दौरान,चेन्नई पेट्रोलियम को उम्मीद है कि वह रिफाइनिंग के दौरान कच्चे तेल को खौलाने से जो उत्पाद प्राप्त होते हैं, उनकी बढ़ी हुई मात्रा का फायदा, मार्च 2008 में खत्म हुई तिमाही में अपने जीआरएम को लगभग 300 रुपये प्रति बैरल के स्तर तक पहुंचाने के लिए, उठा सके। इसी अवधि के लिए पिछले साल कंपनी का जीआरएम लगभग 256 रुपये प्रति बैरल था।


एमआरपीएल ने अपना मुनाफा लगभग 296 रुपये प्रति बैरल होने की बात कही है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के लिए कंपनी का मुनाफा लगभग 272 रुपये प्रति बैरल था।


तेल मार्केटिंग कंपनियों जैसे कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लिए इस वर्ष जीआरएम लगभग 360 रुपये प्रति बैरल रहने की उम्मीद है, जबकि पिछले वर्ष यह मुनाफा लगभग 168 रुपये प्रति बैरल था। विश्लेषकों का मानना है कि इस साल महंगे कच्चे तेल की कंपनियों की उत्पादन क्षमता में हिस्सेदारी बढ़ने से कंपनियों के जीआरएम में भी मजबूती आएगी।


कच्चे तेल की ज्यादा से ज्यादा रिफाइनिंग करने की अपनी क्षमता और बड़ी मात्रा में इसे खरीदने की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले साल लगभग 520 रुपये प्रति बैरल की तुलना में इस साल लगभग 560 रुपये प्रति बैरल का जीआरएम हासिल कर सकती है।


इससे पहले दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कपनी का जीआरएम लगभग 616 रुपये प्रति बैरल था। विश्लेषक नेप्था की कीमतों में हुई वृध्दि के चतले इस मार्च 2008 में खत्म हुई तिमाही में रिलायंस के सभी पेट्रोकैमिकल में मुनाफे में इसी प्रकार का दवाब बने रहने की बात कह रहे हैं।


रिफाइनिंग प्रक्रिया


जब स्थानीय बेंचमार्क, सिंगापुर का रिफाइनिंग मुनाफा एक समान है, तब घरेलू कंपनियों जैसे कि एमआरपीएल और चेन्नई पेट्रोलियम से ठीक-ठाक जीएमआर की उम्मीद है
एमआरपीएल ने अपना मुनाफा लगभग 296 रुपये प्रति बैरल होने की बात कही है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के लिए कंपनी का मुनाफा लगभग 272 रुपये प्रति बैरल था

First Published : April 9, 2008 | 1:01 AM IST