आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करने की राह पर है। उसका बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है। इससे पेंट, डिजिटल प्लेटफॉर्मों और हरित कारोबारों में उसके आक्रामक विस्तार में निवेशकों के बढ़ते भरोसे का पता चलता है।
मंगलवार को 78वीं सालाना आम बैठक में कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने शेयरधारकों को बताया कि ग्रासिम लगभग 1.95 लाख करोड़ रुपये की अपनी सर्वाधिक बाजार वैल्यू छू चुकी है जो 2 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य के बेहद करीब है। बाजार पूंजीकरण में यह तेजी रिकॉर्ड राजस्व, विविधीकरण और नए उपक्रमों के कारण संभव हुई है। मंगलवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर लगभग आधा फीसदी की कमजोरी के साथ 2,800 रुपये पर बंद हुआ।
बिड़ला ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 हर तरह से ऐतिहासिक वर्ष रहा। हमारा समेकित राजस्व लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो इस उद्यम के पैमाने, मजबूती और रफ्तार का प्रमाण है जिसे हम लगातार विकसित कर रहे हैं।’
भारत की आजादी के कुछ ही दिनों बाद स्थापित ग्रासिम एक कपड़ा कंपनी से सीमेंट, रसायन, वित्तीय सेवाओं, फाइबर, नवीकरणीय ऊर्जा और अब पेंट्स और ई-कॉमर्स तक फैले विविध समूह के रूप में पहचान बना चुकी है।
इसके मौजूदा मूल्यांकन का एक प्रमुख कारक बिरला ओपस यानी डेकोरेटिव पेंट्स के क्षेत्र में ग्रासिम का प्रवेश है। 18 महीनों से भी कम समय में कंपनी ने पांच संयंत्र चालू कर दिए हैं और छठा भी जल्द चालू होने वाला है। ये सब मिलकर भारत की पेंट निर्माण क्षमता का 24 प्रतिशत हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि सिर्फ छह महीने पहले देश भर में अपनी शुरुआत के बाद से बिरला ओपस इस क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है और इसमें पुट्टी व्यवसाय को भी शामिल कर दें तो उसकी बाजार हिस्सेदारी दो अंक में पहुंच गई है।
कंपनी का लक्ष्य तीन वर्षों के अंदर पेंट से 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करना है जिससे उद्योग की अग्रणी कंपनी एशियन पेंट्स के साथ उसकी कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। बिड़ला ने कहा, ‘बिड़ला ओपस वास्तव में डेकोरेटिव पेंट बाजार को नया रूप दे रही है।’
पेंट के साथ-साथ निर्माण सामग्री के लिए एक बी2बी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस बिड़ला पिवट ने तेजी से 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व वृद्धि हासिल की है। 26 राज्यों के 375 शहरों में उपस्थिति और 40,000 से अधिक उत्पादों की सूची के साथ इस प्लेटफॉर्म का वित्त वर्ष 2027 तक वार्षिक राजस्व 8,500 करोड़ रुपये के पार पहुंचने का अनुमान है। इस बीच, भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता और ग्रासिम की सहायक कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स और केसोराम सीमेंट के अधिग्रहण के साथ इस क्षेत्र में एकीकरण को रफ्तार दी है।