बजाज ऑटो का दावा है कि इस तिमाही में उसके फ्रीडम और पल्सर मॉडलों की कीमतों में बदलाव का ‘शुद्ध असर’ नाम मात्र ही होगा। पुणे की प्रमुख दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रही थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि बजाज ऑटो ने लॉन्च के पांच महीने के भीतर ही फ्रीडम 125 के दामों में 5,000 रुपये तक और शुरुआती और मझोले स्तर वाले मॉडलों के लिए 10,000 रुपये की कटौती की है।
4 दिसंबर को ब्रोकरेज यूबीएस की रिपोर्ट में कहा गया कि लॉन्च के बाद से बजाज ने डीलरों को करीब 80,000 वाहन भेजे हैं जबकि ‘वाहन’ पोर्टल में खुदरा संख्या केवल 34,000 है। ब्रोकरेज ने कहा, ‘हम समझते हैं कि दीवाली के बाद पल्सर के चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में भी कटौती हुई है। बाजार के अनुमानों में संभावित गिरावट का जोखिम बताते हुए उसने शेयर को ‘बेचने’ की रेटिंग दी है।’
इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। गुरुवार को बजाज ऑटो ने कहा कि उन्हें कुछ ‘अफवाहों और गलतफहमियों’ के बारे में पता चला है, जो एक ब्रोकरेज कंपनी की रिपोर्ट से पैदा हुई हैं जिसमें ‘फ्रीडम’ और ‘पल्सर’ के चुनिंदा मॉडलों की बिक्री की संख्या और दामों में कटौती के बारे में बताया गया है। कंपनी ने दावा किया, ‘यह रिपोर्ट पूरी या सही तस्वीर पेश नहीं करती है।’
उसने कहा कहा कि फ्रीडम 125 के मामले में डीलरों को भेजी गई संख्या (80,000) गलत है। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को दिए अपने स्पष्टीकरण में कहा, ‘30 नवंबर, 2024 तक कंपनी ने डीलरों को वास्तव में 67,000 वाहनों का बिल भेजा है। इस दौरान 40,000 वाहनों की खुदरा बिक्री की गई है, जिनमें से 33,000 गाड़िया ‘वाहन’ पोर्टल पर पंजीकृत हैं।’ क्लोजिंग स्टॉक दो-स्तरीय वितरण के लिए जरूरी मानक के भीतर है।
फ्रीडम पोर्टफोलियो में फिलहाल बाजार में तीन मॉडल हैं। टॉप मॉडल में कई खूबियां हैं और बजाज ने इसे ब्रांड का ‘एंकर’ कहा है। यह ग्राहकों को खासा पसंद है और खुदरा बिक्री में इसकी 72 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने कहा, ‘इसकी कीमत 1,10,000 रुपये है और लॉंच के बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।’ शुरुआती ग्राहक प्रतिक्रिया के आधार पर ब्रांड को ग्राहकों के लिए और ज्यादा सुलभ बनाने के लिए पोर्टफोलियो का विस्तार किया गया।
बेस मॉडल या शुरुआती स्तर वाले मॉडल की खुदरा बिक्री में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के अनुसार इस मॉडल की बढ़ती बिक्री के कारण अक्तूबर के अंत में इसके संस्करण की कीमत को 95 हजार से घटाकर 90 हजार किया गया था।