आधार पर टिकी हैं फ्यूचर की नजरें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:00 AM IST

किशोर बियानी का फ्यूचर समूह अपने ग्रामीण रिटेल उपक्रम आधार से तकरीबन 400 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करना चाहता है जो वित्तीय वर्ष 2007-08 की तुलना में सात गुना अधिक है।


फ्यूचर समूह ने इस वर्ष के शुरू में तकरीबन 30 करोड़ रुपये खर्च कर आधार में 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। समूह ने यह हिस्सेदारी गोदरेज से खरीदी थी। आधार आउटलेट सामान्य वस्तुओं की बिक्री के अलावा किसानों को कृषि समाधान और कृषि सेवाएं मुहैया कराते हैं।

फ्यूचर समूह के तहत आधार ने वित्तीय वर्ष 2007-08 में 70 कोड़ रुपये का कारोबार किया था जो कंपनी के पूर्व वित्तीय वर्ष के कारोबार से दोगुना है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए समूह 200 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना तलाश रहा है।

समूह इस वर्ष 15 आधार स्टोर और अगले वर्ष 50 स्टोर खोलेगा। इसके साथ ही इसके कुल स्टोरों की संख्या 65 से बढ़ कर 130 हो जाएगी। समूह इन स्टोरों की स्थापना पर तकरीबन 30 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। आधार में नए स्टोर और नई श्रेणियों से फ्यूचर समूह को अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। समूह 2011 तक  बिग बाजार और पेंटालून जैसे अपने रिटेल उपक्रमों से तकरीबन 30,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने की संभावना तलाश रहा है।

फ्यूचर समूह के मुख्य कार्यकारी किशोर बियानी ने बताया, ‘हमने उपक्रम में उत्पादकता में इजाफा किया है और कंज्यूमर डयूरेबल्स, फैशन, मोबाइल फोन, फूड एवं ग्रॉसरी जैसी नई श्रेणियां जोड़ी हैं।’ समूह देश में आधार के लिए ग्रामीण इलाकों में विकास और बढ़ती आमदनी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

यस बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2012 तक 29 फीसदी के इजाफे के साथ भारत का ग्रामीण रिटेल बाजार 1.8 लाख करोड़ रुपये हो जाने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक 2012 तक ग्रामीण प्रति व्यक्ति आय दोगुनी बढ़ोतरी के साथ 14,000 रुपये हो जाने की संभावना है। 2007 में यह प्रति व्यक्ति आय 7,000 रुपये थी।

ग्रामीण रिटेल क्षेत्र में ई-चौपाल और आईईसी की चौपाल, त्रिवेणी इंजीनियरिंग ऐंड इंडस्ट्रीज का त्रिवेणी कुशाली बाजार, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के किसान सेवा केंद्र जैसी कई प्रमुख कंपनियां सक्रिय हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल ने भी सस्ते मॉलों के साथ टाउन केंद्र और 50,000 से कम की आबादी वाले शहरों में ग्रामीण केंद्र स्थापित करने की अपनी योजना का खुलासा किया है।

इस क्षेत्र से जुड़े विश्लेषकों का कहना है कि अधिकांश ग्रामीण रिटेल उद्यमों के कुछ राज्यों तक ही सीमित होने से वे अर्थव्यवस्थाओं के पैमाने पर सफल नहीं हो सके हैं, लेकिन आधार फ्यूचर समूह की विस्तार योजनाओं के लिए पूरक हो सकता है। अर्न्स्ट ऐंड यंग के पिनाकीरंजन मिश्रा कहते हैं, ‘फ्यूचर समूह इस क्षेत्र में पहले ही अपनी जगह बना चुका है और वह मजबूत आपूर्ति शृंखला की बदौलत अपने संचालन खर्च को कम बनाए रखने में सफल रहा है।

ग्रामीण रिटेल की योजना अपने रिटेल नेटवर्क में विस्तार करने की है।’ मिश्रा ने कहा कि अधिकांश ग्रामीण रिटेल चेन ने अपने भौगोलिक दायरे से आगे विस्तार नहीं किया है जिससे बड़े पैमाने पर लाभ नहीं उठाया जा सका है।

आधार 2200 गांवों में अपनी उपस्थिति कायम कर चुका है और यह 6000 किसानों के साथ काम करता है। फिलहाल यह पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों तक अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। अगले चरण के तहत कंपनी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत कई राज्यों में दस्तक देगी।

First Published : June 17, 2008 | 12:00 AM IST