टेमासेक इंडिया का भारत में निवेश दमदार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:33 PM IST

सिंगापुर सरकार के स्वामित्व वाले फंड टेमासेक दुनिया की सबसे बड़ी निवेशक में से एक है और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में गिरावट के बावजूद वह भारतीय स्टार्टअप व अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के मौके तलाशना जारी रखेगी।
पिछले पांच साल में अफना पोर्टफोलियो दोगुना कर 16 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंचाने वाले फंड के आला अधिकारी ने कहा कि फंड ने वित्त वर्ष 2022 में भारत से कई कामयाब निवेश निकासी की है क्योंकि तकनीक की अगुआई वाली कंपनियों मसलन पॉलिसीबाजार सूचीबद्ध‍ हुई और कुछ रणनीतिक बिक्री हुई।
टेमासेक के प्रबंध निदेशक विशेष श्रीवास्तव ने कहा, हम लंबी अवधि के लिहाज से भारत को लेकर आशावादी हैं, जो टेमासेक के पोर्टफोलियो में सबसे तेज बढ़ोतरी कर रहा है क्योंकि यहां का बाजार काफी बड़ा है।
श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि टेमासेक जिस तरह की थीम पर काम करती है वह भारत में है और हमारे निवेश को निर्दे​शित करने वाली अहम थीम में डिजिटलीकरण, भविष्य के उपभोग और सस्टेनेबल लिविंग शामिल है। हमने पाया है कि भारत में खास तौर से ऐसी थीम के लिए काफी कुछ है।  ये चीजें हमारे आशावाद में इजाफा करती है। हमारा भारतीय पोर्टफोलियो अभी तक काफी सुदृढ़ रहा है। साथ ही भारत दुनिया भर में सबसे तेज गति से अपनी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं  को आगे ले जाने वालों में से एक है। सोमवार को फंड ने कहा था कि चीन में नरमी और खास तौर  से तकनीकी क्षेत्र ने उसके प्रदर्शन पर असर डाला है और मार्च में  समाप्त वित्त वर्ष में शेयरधारकों का रिटर्न महज 5.8 फीसदी रहा, जो इससे पिछले साल 24.5 फीसदी रहा था। कंपनी ने रिटर्न के भारतीय आंकड़े नहीं दिए।
स्टार्टअप इकोसिस्टम के मौजूदा हालात और अपनी निवेश योजना  के आकलन के बारे में पूछे जाने पर श्रीवास्तव ने कहा, टेमासेक लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करती है।
उन्होंने कहा, हम भारतीय स्टार्टअप में पिछले दशक से ही निवेशक रहे हैं। आर्थिक हालात बदलते रहेंगे, लेकिन अगर आपका नजरिया लंबी अवधि का है तो इनसे जुड़े मसले खुद ही समाप्त हो जाएंगे।  हम अपने शुरुआती निवेश को अपने भारतीय पोर्टफोलियो में  अच्छी वैल्यू जोड़ते हुए देख रहे हैं और यह हमें अन्य तरह के फायदे भी दे रहा है। चूंकि हम अपनी बैलेंस शीट से निवेश करते हैं, लिहाजा मुझमें ऐसी घटबढ़ से बाहर निकलने की क्षमता है।
टेमासेक के वैश्विक पोर्टफोलियो की वैल्यू दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 287 अरब डॉलर हो गई है, जिसकी वजह तकनीकी क्षेत्र व चीन  पर बड़ा दांव है।
टेमासेक के प्रबंध निदेशक मोहित भंडारी ने कहा, भारत का पोर्टफोलियो अभी तक सुदृढ़ रहा है और फंड के केंद्र में  यह बना रहेगा। कंपनी ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी व एचडीएफसी बैंक की  निवेशक भी है। अधिकारी ने कहा, टेमासेक उन कंपनियों में निवेशित रहेगी, जिनका प्रदर्शन अच्छा है।
यह फंड डिजिटलीकरण, ब्लॉक चेन कंपनियों और एसएएएस व  सस्टेनिबिलिटी में  निवेश के मौके तलाशेगी। श्रीवास्तव ने कहा, हम क्रिप्टो  करेंसी कंपनियों में निवेश नहीं कर रहे  लेकिन हमें लगता है कि ब्लॉक चेन कंपनियों में काफी मौके हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों के लिए समाधान तलाशने की कोशिश करती है।

First Published : July 14, 2022 | 11:47 PM IST