निर्माण उपकरण निर्माता कंपनी टेल्को कंसट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी लिमिटेड (टेलकॉन) ने अपनी जमशेदपुर और कर्नाटक स्थित धारवड़ संयंत्र को 25 दिसंबर से तीन दिनों तक बंद रखने का निर्णय किया है।
यह निर्णय मांग में आई कमी के कारण किया गया है।टेलीकॉन वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) के प्रवक्ता महेन्द्र यादव ने बताया कि यह निर्णय टेलकॉन प्रबंधन और टीडब्ल्यूयू के बीच हुई बैठक के बाद किया गया। संयंत्र बंद रहने के दिनों के लिए कर्मियों को छुट्टी दी जा रही है।