कंपनियां

TCS Q4 Results : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 14.8 फीसदी बढ़कर 11,436 करोड़ रुपये पर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 12, 2023 | 6:25 PM IST

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में उम्मीद से ज्यादा मुनाफा हासिल किया है।

टीसीएस ने बुधवार को बताया कि ग्लोबल लेवल पर चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद कंपनी ने डिजिटल सर्विसेज के लिए मजबूत मांग देखी।

भारत की टॉप आईटी एक्सपोर्ट कंपनी का 31 मार्च 2022-23 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 11,436 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही के दौरान कंपनी ने 9,959 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

वहीं, इसी अवधि के दौरान टीसीएस का ऑपरेशनल रेवेन्यू 16.9 प्रतिशत बढ़कर 59,162 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 50,591 करोड़ रुपये था।

कंपनी के अन्य बयान में बताया कि के. कृतिवासन एक जून, 2023 से टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।

टीसीएस 5 लाख से अधिक पेरोल (payrolls) के साथ देश में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी ने कहा कि उसने बीती तिमाही के दौरान कुल 821 कर्मचारियों को नियुक्त किया।

फाइनेंशियल रिजल्ट्स की घोषणा करने से पहले बीएसई पर टीसीएस का शेयर 0.87 प्रतिशत बढ़कर 3,242.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स लगातार आठवें दिन 235 अंक चढ़ गया।

First Published : April 12, 2023 | 5:46 PM IST