उम्मीद पर खरी उतरी टीसीएस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:01 PM IST

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का वित्तीय प्रदर्शन बीते वित्त वर्ष में काफी अच्छा रहा है। मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी की आय पहली बार 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गई। टीसीएस ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जनवरी-मार्च, 2021 के मुकाबले 7.4 फीसदी बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान टीसीएस की आय 15.8 फीसदी वृद्घि के साथ 50,591
करोड़ रुपये रही। कई विश्लेषक उम्मीद कर रहे थे कि टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टीसीएस का शुद्ध लाभ 10,000 करोड़ रुपये और आय 50,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी।
46 देशों में 5,92,000 से ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी ने कहा कि उसकी सालाना आय पहली बार 25 अरब डॉलर से ज्यादा रही। कंपनी की कुल सालाना आय 16.8 फीसदी बढ़कर 25.7 अरब डॉलर (1,91,754 करोड़ रुपये) रही। पूरे वित्त वर्ष के दौरान टीसीएस का शुद्घ मुनाफा 14.8 फीसदी बढ़कर 38,327 करोड़ रुपये रहा।
टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय में रिकॉर्ड इजाफा हुआ और इस दौरान उसकी ऑर्डर बुक 11.3 अरब डॉलर की रही। पूरे साल के लिए ऑर्डर बुक 34.6 अरब डॉलर रही। गोपीनाथन ने कहा कि वे उद्योग में सबसे अधिक 25.3 फीसदी का परिचालन मार्जिन बरकरार रख सकते हैं, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से 180 आधार अंक कम है। हालांकि शुद्घ मार्जिन 19.6 फीसदी रहा।
उन्होंने कहा, ‘वित्त वर्ष 2022 अच्छे प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ है और इस दौरान राजस्व में अब तक का अधिकतम इजाफा हुआ है। हमारे ग्राहकों की भागीदारी और वृद्घि का असर ऑर्डर बुक में भी दिखा, जो सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और आगे मजबूत तथा सतत वृद्घि की बुनियाद तैयार करेगा।’ उन्होंने कहा कि नई क्षमताओं के विकास पर लगातार निवेश से कंपनी उद्योग में सबसे बेहतर मार्जिन और मजबूत वृद्घि हासिल करने में सफल रही।
कंपनी ने इस दौरान 10 करोड़ डॉलर से अधिक के 10 बड़े ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। इसके साथ ही 5 करोड़ डॉलर के 19, 2 करोड़ डॉलर के 40 और 1 करोड़ डॉलर से अधिक के 52 ग्राहकों को वह अपने साथ जोडऩे में सफल रही।
टीसीएस निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी नियोक्ता है। पिछले साल उसने 1,03,546 कर्मचारियों की शुद्घ नियुक्ति की, जिससे कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 5,92,195 हो गई। टीसीएस के कुल कर्मचारियों में 35.6 फीसदी महिलाएं हैं। टीसीएस ने कहा कि 1,03,546 कर्मचारियों में से 35,209 कर्मचारी चौथी तिमाही में नियुक्त किए गए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नियुक्त करने के बावजूद कर्मचारियों की कंपनी छोडऩे की दर भी काफी ज्यादा 17.4 फीसदी रही।
टीसीएस के पास 39,181 करोड़ रुपये का मुक्त नकदी प्रवाह है, जो शुद्घ मुनाफे का 111.3 फीसदी है। कंपनी ने शेयर पुनर्खरीद और लाभांश के जरिये शेयरधारकों को 31,424 करोड़ रुपये की नकदी वापस की है। कंपनी ने 22 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर सेकसरिया ने कहा, ‘कंपनी तमाम चुनौतियों को पार करते हुए एक बार फिर उद्योग में सबसे बेहतर परिचालन मार्जिन हासिल करने में सफल रही। पांच साल में चौथी शेयर पुनर्खरीद को सफलतापूर्वक पूरा करना भी एक कीर्तिमान रहा।’

First Published : April 11, 2022 | 10:41 PM IST